कोलकाता में ली अंतिम सांस
कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी रोमा रे (95) का बुधवार को कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया। उनके परिवार में एक बेटा, दो बेटियां और पांच पोते-पोतियां हैं। वे प्रख्यात बैरिस्टर और स्वतंत्रता सेनानी शरत चंद्र बोस की बेटी थीं। वह नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल के भी बहुत करीब थीं, क्योंकि वह 1950 के दशक में वियना में रहती थीं, जहां शेंकल भी रहती थीं। रे को 1996 में जर्मनी में शेंकल के अंतिम संस्कार में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। रोमा का विवाह ख्यात चिकित्सक डॉ. साचिस रे से हुआ था।