Marriage: श्री राम नवमीं के पावन पर्व पर माँ अष्टभुजी सेवा समिति अड़भार द्वारा अष्टभुजी प्रांगण में एक जोड़ा आदर्श विवाह सम्पन्न कराया गया

श्री राम नवमीं के पावन पर्व पर माँ अष्टभुजी सेवा समिति अड़भार द्वारा अष्टभुजी प्रांगण में एक जोड़ा आदर्श विवाह सम्पन्न कराया गया

सक्ती :- अड़भार नगर के मोटेलाल जलतारे के अनुज आलोक की सुपुत्री नंदिनी का विवाह ग्रान मुनुंद जिला जांजगीर चाम्पा निवासी कलेश्वर पिता नरेश धीवर के साथ माँ अष्टभुजी को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे।पंडित ध्रुव कुमार दुबे और पुजारी मनोज गोस्वामी ने दोनों नवदम्पति को विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराकर विवाह संपन्न कराया।

इस आदर्श विवाह में वर एवं कन्या पक्ष ने आपसी सहमति से खर्चीली शादी से बचने के लिए अष्टभुजी सेवा समिति से विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सहयोग मांगा जिसे स्वीकार कर समिति के पदाधिकारियों ने अष्टभुजी प्रांगण में दोनों पक्षों के परिजनों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में नवदंपति को परिणय सूत्र में बंधने हेतु पुरोहित की व्यवस्था किया एवं समिति की ओर से वर कन्या को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए आवश्यक सामग्री बर्तन,कपड़े नगद राशि आदि भेंट किया गया।उपस्थित लोगों ने भी वर-वधु को नगद राशि देकर आशीर्वाद दिया।चूंकि आये दिन पूर्व में भी कई जोड़ों ने माँ अष्टभुजी को साक्षी मानकर शादी किए हैं लेकिन यह पहला अवसर है कि पंजीकृत माँ अष्टभुजी सेवा समिति ने आदर्श विवाह कराकर अपने समिति के उद्देश्य व संकल्पों की शुरूआत की है।जिसकी सर्वत्र चर्चा एवं प्रशंसा हो रही है।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ब्रजत देवांगन,संरक्षक अरविंद तिवारी,नवधा लाल मौरे उपाध्यक्ष लकेश्वर श्याम प्रबंध कारिणी सदस्य विकास चौबे एवं नगर के प्रतिष्ठित व गायत्री धर्म प्रचारक समेलाल बरेठ ने वर वधु को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समिति द्वारा यह पहला आदर्श विवाह है।दोनों पक्षों के परिजनों ने खर्चीली विवाह को नकार कर वर पक्ष ने बिना दहेज लिए यह मिसाल पेश किया है जिसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं।अमीरों की आडंबरों और तड़क भड़क वाली विवाह की देखा देखी आम और मध्यम वर्ग के लोग कर्ज में डूब रहे हैं, जमीन जायदाद बेच कर गरीबी के गर्त में जा रहे हैं।इन सबसे बचने का उपाय है मंदिरों और मान्यता प्राप्त संस्थाओं में आदर्श विवाह करें।इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।भविष्य में समिति वृहद रूप से आदर्श विवाह के लिए लोगों को प्रेरित करेगी।

Related News

आदर्श विवाह कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष पोखर कर्ष,भरत जलतारे संयुक्त सचिव सत्या देवांगन,प्रचार सचिव नीरज पांडेय, कार्यालय सचिव महेंद्र बरेठ,सदस्यगण छवि राठौर, सुनील लहरे,राकेश मौरे, महेश बरेठ,बादल सिंह राजपूत, पार्षद लक्ष्मी यादव,अशोक रात्रे,पदुम कर्ष,नागेन्द्र पटेल, महेश्वर श्याम सहित बड़ी संख्या में वर एवं कन्या पक्ष के रिश्तेदार और शुभचिंतकों ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया।

Related News