Inspection : उपार्जन केंद्रों में निरीक्षण के लिए पहुंच रहे नोडल अधिकारी

सरगुजा। प्रदेश सहित जिले में भी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 14 नवम्बर से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी के सुचारु संचालन और आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु उपार्जन केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी निरंतर अपने प्रभार के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच रहें हैं जिसमें नोडल अधिकारियों द्वारा उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय करने आने वाले किसानों के लिए उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जांच करने के साथ ही उपलब्ध धान और बारदानों का सत्यापन भी किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा उपार्जन केंद्र में शासन द्वारा निर्धारित मानकों की जांच के साथ गुणवत्तापूर्ण धान की खरीदी, अवैध धान खरीदी एवं परिवहन पर भी निगरानी रखी जा रहीं हैं। कलेक्टर श्री भोसकर के निर्देशानुसार दस्तावेजों का विधिवत संधारण इत्यादि पर सतत निरीक्षण कर साप्ताहिक प्रतिवेदन तैयार कर कमियों को पूर्ण कराने तथा भौतिक सत्यापन का कार्य भी नोडल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

Related News