भानुप्रतापपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व पार्षद तुषार ठाकुर ने प्रदेश के कई कलेक्टरों पर आरोप लगाया है कि सरकार सत्ता के दबाव में जहां-जहां कांग्रेस के जनपद सदस्य बहुमत में है, सिर्फ वही के कलेक्टर ऐन पेन कारण बता कर चुनाव को रोक रहे हैं, और उल्टा आरोप कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी जी पर सदस्यों को दबाव का आरोप लगा रहे, जो की घोर निंदनीय है, सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर खरीद पुखता से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बीजेपी ने जो लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता हतियाई हैं, और आरोप हमारे सिर्फ एक विधायक जिसकी ना सरकार है ना सत्ता और यैसा हैं तो क्या एक महिला विधायक सावित्री मांडवी पूरे सरकार सत्ता पर भारी है, बीजेपी ऐसी ओझी राजनीत करेगी तो युवा कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का सिर्फ पुतला फ़ूका हैं, दुबारा चुनाव अकारण रद्द हुआ तो जिला प्रशासन का घेराव कर चक्का जाम भी किया जायेगा!
killing democracy: सरकार के दबाव में लोकतंत्र की हत्या कर रहे कलेक्टर

04
Mar