क्या आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड लीक तो नहीं…..

क्या आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड लीक तो नहीं.....
0 18 करोड़ सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड लीक

नई दिल्ली। एक बड़े साइबर हमले में 18 करोड़ सोशल मीडिया यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं. इस लीक में Apple, Google, Facebook, Microsoft, Instagram और Snapchat जैसे बड़े प्लैटफॉर्म शामिल हैं. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा लीक में से एक है, जिससे बैंकिंग, सरकारी और व्यक्तिगत अकाउंट्स पर खतरा मंडरा रहा है.

कैसे हुआ यह डेटा लीक?

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ Jeremiah Fowler ने एक अनसिक्योर ऑनलाइन डेटाबेस खोजा, जिसमें ईमेल एड्रेस, लॉगिन क्रेडेंशियल्स और ऑथराइजेशन लिंक बिना किसी एन्क्रिप्शन के स्टोर थे. यह डेटा इंफोस्टीलर मैलवेयर के जरिये चोरी किया गया और डार्क वेब पर बेचा जा सकता है.

इससे क्या खतरा है?

बैंक अकाउंट्स और सरकारी पोर्टल्स तक पहुंच का खतरा.

फिशिंग अटैक और पहचान की चोरी का जोखिम बढ़ गया है.

इंफोस्टीलर मैलवेयर के जरिए संवेदनशील डेटा चोरी कर डार्क वेब पर बेचा जा सकता है.
कैसे बचें?

मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें.

Google का पासवर्ड चेकअप टूल इस्तेमाल करें.

नियमित रूप से पासवर्ड अपडेट करें.

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स में इस्तेमाल करना सबसे बड़ा खतरा है. अगर एक अकाउंट का पासवर्ड लीक होता है, तो हैकर्स इसे दूसरे अकाउंट्स में भी आजमा सकते हैं. बिजनेस अकाउंट्स के लिए भी यह खतरा बढ़ गया है, जिससे कॉर्पोरेट डेटा चोरी और रैंसमवेयर अटैक का खतरा बढ़ सकता है.