Indravati Tiger Reserve : इंद्रावती टायगर रिजर्व से सटे नक्सल प्रभावित बीजापुर में मिला जीपीएस ट्रैकर व कैमरे से लैस गिद्ध

Indravati Tiger Reserve :

Indravati Tiger Reserve :  इंद्रावती टायगर रिजर्व से सटे नक्सल प्रभावित बीजापुर में मिला जीपीएस ट्रैकर व कैमरे से लैस गिद्ध

Indravati Tiger Reserve :  जगदलपुर !  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना सीमा के पास स्थित इंद्रावती टायगर रिजर्व से सटे नक्सल प्रभावित क्षेत्र गांव चेरला में एक गिद्ध जीपीएस ट्रैकर और कैमरे से लैस मिला है। ग्रामीणों ने उसे खाना खिलाकर छोड़ दिया।

Tamilnadu police : मंदिर से चोरी हुई भगवान सोमस्कंदार की प्राचीन कांस्य मूर्ति अमेरिकी म्यूजियम से बरामद..जिसकी कीमत लगभग आठ करोड़…आइये जानें
इंद्रावती टायगर रिजर्व के मुख्य वन सरंक्षक अधिकारी आरसी दुग्गा एवं रिजर्व बीजापुर के उप निदेशक संदीप बलगा ने बताया कि चेरला गांव में उतरा जीपीएस वाले गिद्ध की जानकारी होने की सूचना पर बीजापुर और तेलंगाना से टीम गठित कर भेजा गया है।

उन्होंने पत्रकारों को बुधवार को बताया कि मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के लगभग दो दर्जन गिद्धों की गतिविधियों को वैज्ञानिक रूप से निगरानी करने के लिए लगभग दो साल पहले जीपीएस से टैग किया गया है।

Related News

General Secretary of the Congress : छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली के इशारे पर, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी का प्रकोप और आवाज दबाने की कोशिश : पायलट

Indravati Tiger Reserve : जिन 25 गिद्धों को टैग किया है, उनमें 13 भारतीय गिद्ध, आठ हिमालय के ग्रिफॉन गिद्ध, दो यूरेसियन ग्रिफॉन गिद्ध और दो किंग गिद्ध शामिल हैं। इसमें से एक गिद्ध भटक या थकान की वजह से चेरला गांव में उतर गया होगा।

 

Related News