Hooliganism: शाहबाज अली ने मुतवल्ली पर मारपीट व गुंडागर्दी किये जाने का लगाया आरोप

शाहबाज अली ने मुतवल्ली पर मारपीट व गुंडागर्दी किये जाने का लगाया आरोप

पीड़ित द्वारा एसडीएम , एसडीओपी व पुलिस थाना को दिया गया आवेदन

सरायपाली :- इस्लाम मोहल्ला निवासी शाहबाज अली द्वारा सरायपाली मुस्लिम समाज के मुतवल्ली (अध्यक्ष ) के द्वारा उसके साथ मारपीट किये जाने , गाला दबाकर जान से मारने की धमकी व गुंडागर्दी किये जाने से आक्रोशित होकर पदेन सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ बोर्ड व अनुविभागीय अधिकारी , एसडीओपी व पुलिस थाना में लिखित शिकायत देते हुवे कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।

पीड़ित शाहबाज अली द्वारा शिकायत पत्र की प्रति देते हुवे बताया कि विगत दिनांक 25/3/2025 को शाम 7:00 बजे मस्जिद कार्यालय से फोन कर मुझे सामाजिक कार्य से संबंधित चर्चा के लिये बुलाया गया। मैं अपने बड़े भाई अजहर अली के साथ वहां गया जहां पहले से समाज के अध्यक्ष शाहिद खान, उपाध्यक्ष असफाक खान, डॉ शाहजहाँ मोहम्मद इरफान, रफीक उल्ला खान मुनव्वर हुसैन उपस्थित थे। मेरे जाते ही अध्यक्ष शाहिद खान ने मुझसे बत्तमीजी करनी शुरू कर दी और मेरे साथ हाथापाई में उतर आये मुझे गला दबा कर दिवार से सटा कर मारने लग गये मेरे बड़े भाई और जो लोग वहां मौजूद थे सबने मिल कर जैसे तैसे उनसे मुझे छुडवाया और मैं अपनी जान बचा कर वहा से भागा और मुझे जान से मार के रहूं‌गा मुझे ऐसी धमकी देकर गाली गलौच करने लगे।

उसके बाद समाज के वरिष्ठ लोगो से मैने इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने समझौते के लिये तरावी नमाज के बाद रात 10 बजे मस्जिद के शहन में एक बैठक रखी गई जिसमे शहबान बेग, शहबाज अली, अजहर अली, मफाज बेग, जावेद अख्तर, इमरान खान, आफताब हुसैन, अनीस हुसैन को बुलाया गया और इस बैठक मे समाज के कुछ वरिष्ठ जन उपस्थित थे उनमे से हाजी नईम लखानी, फारूख हुसैन और भी समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे हम लोग शांति पूर्वक वहां बैठे थे लेकिन समाज अध्यक्ष ने गुस्से में आकर वहां बैठक में समझौते से इनकार कर दिया। और अपने स्तर पर इस घटना को धमकी पूर्वक गुरसे से निपटाने की बात कही गई जिससे हम सभी भयभीत हैं। और मुतवल्ली शाहिद खान के व्दारा मेरे साथ जो घटना घटी उससे समाज के बुजुर्ग एवं युवा बहुत भयभीत है और इसकी कड़ी निंदा की गई है ।
अपने साथ घटित उक्त घटना की जानकारी अध्यक्ष वक्फ बर्ड , रायपुर , कलेक्टर , एसपी को देते हुवे आवेदन में उक्त घटना की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।

Related News

Related News