English liquor shop : नगर में प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यंत्र हटाने व हिन्दू त्योहारों में दुकान बंद रखने की मांग

नगर में प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यंत्र हटाने व हिन्दू त्योहारों में दुकान बंद रखने की मांग
  • एसडीएम व नगरपालिका को सर्व हिन्दू समाज ने दिया ज्ञापन 
  • दोबारा संचालन होने उग्र आंदोलन की चेतावनी 

सरायपाली :- सर्व हिन्दू समाज द्वारा आज एसडीएम व सीएमओ को ज्ञापन देते हुवे आगामी दिनांक 30/03/25, 06/04/25 एवं 12/04/25 को मंदिर जे सामने व स्कूल के पास स्थित प्रीमियम मदिरा दुकान को बंद रखने एवं नवीन टेंडर में दुकान के स्थान परिवर्तन करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपकर दोबारा मंदिर के सामने व स्कूल के पास पुनः मदिरा दुकान संचालन किये जाने पर उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी गई है ।

इस संबंध में सर्व हिन्दू समाज व अन्य हिन्दू संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों। क्रमशः केशव अग्रवाल, मयंक पाणिग्रही, गणपत पटेल, गुड्डु जयसवाल, बब्लू पटेल, पंकज अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, वेंकटेश वर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुवे कहा है कि उक्त दिनांक को हिन्दू नववर्ष, राम नवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम है । उक्त दिनों में मदिरा दुकान को बन्द रखने की अपील करते हैं । वही इस प्रीमियम शराब दुकान के ठीक सामने हनुमान मंदिर है । उस मंदिर में प्रतिदिन सुबह -शाम अनेक भक्त गण व श्रद्धालु पूजा पाठ व पूजा अर्चना करने आते हैं । मंदिर के ठीक सामने शराब दुकान होने से हमेशा यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है । व शराब पीकर गाली गलौच व शांति भंग भी करते हैं । इससे ठीक सामने मंदिर में पूजा अर्चना करने आये महिलाओं में असुरक्षा की भावना बने होने के कारण गंदे माहौल के कारण कई महिलाएं मंदिर न आने के लिए मजबूर हैं ।

मंदिर के सामने प्रीमियम मदिरा दुकान के होने से हमारी आस्था व पूजा अर्चना बाधित व अपमानित होती है । लगातार वहां मदिरा विक्रय होने से आस पास गंदगी एवं आसामजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है ।मुख्या मार्ग में दुकान होने से शहर की सुंदरता एवं मान की भी हानि होती है। प्रीमियम मदिरा दुकान मंदिर से 50 मीटर से भी काम दुरी में स्थित है जो की आबकारी नियम एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी यह उलंघन करता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी हिन्दू त्योहारों को देखते हुवे व शांति व्यवस्था कायम रह सके इस हेतु आगामी 30/03/25, 06/04/25 एवं 12/04/25 को प्रीमियम मदिरा दुकान को बंद करने की कृपा करे एवं नवीन टेंडर के समय उक्त दुकान को अन्यंत्र स्थापित किये जाने की मांग करते हैं । नए सत्र के दौरान यदि पुनः उसी स्थान पर उक्त शराब दुकान का संचालन किये जाने पर सर्व हिन्दू समाज व अन्य सभी हिन्दू संगठन इसका जबरदस्त विरोध करेंगे । अन्यथा की स्थिति में इसके लिए स्वयं प्रशासन जिम्मेदार होगा ।