Death of innocent child : कोंटा में ठेकेदार की लापरवाही से मासूम की मौत

कोंटा में ठेकेदार की लापरवाही से मासूम की मौत

क्रेडा विभाग के खोदे गए गड्ढे में खेलते-खेलते गिरा बच्चा

कोंटा। सुकमा जिले के कोंटा में क्रेडा विभाग के सोलार स्ट्रक्चर पानी टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे की वजह से आदिवासी बच्चे की जान चली गई। मेहता ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बालेंगतोंग में 4 साल का मुचाकी हूंगा गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जलजीवन मिशन योजना के तहत गांव-गांव में पानी पहुंचाने निमार्ण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार ने सोलार स्ट्रक्चर टंकी के लिए करीब 7 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया था। गुरुवार सुबह बच्चे के पिता मुचाकी बंडा पत्नी के साथ रोज ही तरह खेती काम करने बच्चे को घर पर छोड़ कर चले गए।

गड्ढे में मिला बच्चे का शव
खेती का काम खत्म कर जब 12 बजे पिता लौटता है तो बच्चा नहीं मिलता। लेकिन वह इसके बाद मवेशियों को चराने जंगल की कर चले जाता है। लेकिन पत्नी दोपहर करीब 3 बजे जब बच्चे को ढूंढते हुए बोरिंग पानी के लिए जाती है तो वहां पास के गड्ढे में किसी का सिर दिखता है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
महिला चिल्लाकर गांव वालों को बुलाती है। खेलते-खेलते 4 साल के मुचाकी हूंगा की गड्ढे में गिरकर मौत हो चुकी थी। करीब 22 फीट लंबा, 13 चौड़ा और 7 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Related News

क्रेडा विभाग के अधिकारियों कॉल नहीं उठाया
क्रेडा विभाग के अधिकारियों से जानकारी के लिए फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जलजीवन मिशन के काम लगी लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी ड्राइवर ने बताया कि बालेंगतोंग में जुलाई में गड्ढा खोदा गया था, लेकिन बरसात ज्यादा होने से कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया था।

Related News