छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर सर्व समाज में आक्रोश, 6 नवंबर को शांतिपूर्ण धरने की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने की घटना को लेकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में सर्व समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे पर मंगलवार को अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में सर्व अग्रवाल समाज रायपुर की ओर से सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे अत्यंत पीड़ादायक बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, सर्व समाज ने 6 नवंबर को सुबह 10 बजे से अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित करने की घोषणा की। यह धरना भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा, जिसमें प्रदेशभर से समाजजन शामिल होंगे।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल द्वारा महापुरुषों और आराध्य देवताओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी ने समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है। प्रतिनिधियों का कहना था कि यह बयान धार्मिक उन्माद फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है। सर्व समाज ने मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए एनएसए या रासुका जैसी धाराएं लगाई जाएं।

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, संरक्षक सियाराम अग्रवाल, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, कैलाश मुरारका, सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश दरयानी, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले, कैट अध्यक्ष अमर पारवानी सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्यजन मौजूद रहे। बैठक का संचालन डॉ. अशोक अग्रवाल और मनमोहन अग्रवाल ने किया।

सर्व समाज ने यह स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ जैसे शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक प्रदेश में इस तरह की विभाजनकारी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *