चारामा :- चारामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चावड़ी में झरिया साहू समाज चावड़ी के द्वारा समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर बड़े धूमधाम से संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती मनाया गया। सामाजिक समरसता का मिशाल पेश करते हुए सभी जाति के मुखिया जनों के साथ मिलकर मनाया गया। प्रातः 11 बजे मां कर्मा की महाआरती कर कलश यात्रा पूरे ग्राम भ्रमण कर बच्चों और महिलाओं का खुर्शी दौड़ कर इनाम भी रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि ठाकुर राम कश्यप क्षेत्रिय जनपद सदस्य एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत चारामा, अध्यक्षता सगनू राम साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश्वरी माहला सरपंच ग्राम पंचायत चावड़ी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा नायक उप सरपंच ग्राम पंचायत चावड़ी, ग्राम प्रमुख (पटेल) गोपेंद्र नायक, ग्राम गायता इंदल दर्रों, मरार समाज से सियाराम पटेल, कलार समाज से सत्यनारायण सिन्हा, हल्बा समाज से संतराम माहला एवं सोहन माहला, गोंडवाना समाज से इंदल दर्रों, नरेंद्र यादव पंच हेमन्त भेड़िया पंच, घनश्याम दर्रो कुशल राम साहू, सोमन लाल साहू बीरेंद्र साहू कामता साहू रामदयाल, संतलाल, दुर्गेश साहू, सुरेश साहू, राम साहू, एवं समस्त माताओं बहनों का सहयोग रहा।
Charama: झरिया साहू समाज ग्राम चांवड़ी के द्वारा संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई

28
Mar