CG News: नशा न करने की शपथ के साथ पण्डीपारा रासेयो शिविर का समापन…

भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंडीपारा हरनपुरी में स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित शिविर का समापन हेमंत ध्रुव जी अध्यक्ष जिला पंचायत जिला कांकेर के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती रूखमणी गोटा सरपंच ग्राम पंचायत हरनपुरी की अध्यक्षता एवं कमल राम पोया ग्राम पटेल श्रीमती सुरजोतिन देहारी एवं गोविंद राम हिड़को के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सुबह प्रभात फेरी, योगाभ्यास प्राणायाम परियोजना कार्य दोपहर के सत्र में बौद्धिक चर्चा, सांध्यकालीन सत्र में ग्रामीण संपर्क एवं शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने, नशा नाश की जड़ है नशे से दूर रहने, शिक्षित समाज बनाने, हमारे पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, ज्ञानवर्धन हेतु मोबाइल का उपयोग करने, आदि विषयों पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।

शिविर को सफल बनाने में महेश गोटा, सेवाराम शोरी, रवि शोरी, चौथ राम उईके, शत्रुघ्न, बिरेंद्र सिंह ग्रीन कमांडो, पद्मश्री अजय मंडावी, किरन भंडारी कृषि विस्तार अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर, व्याख्याता सुमन ठाकुर, पुकेश्वर साहू, रैनसिंह दर्रो, अंकालु राम खड़हे, संतराम पटेल, द्वारिका निषाद, सरोज दुग्गा, लीनादेवी दुग्गा, सीनियर स्वयंसेवक अविनाश साहू एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

Related News

डॉ डी एल पटेल कार्यक्रम समन्वयक शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर एवं भागीरथी नायक जिला संगठक के मार्गदर्शन में शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी के एल कटेंद्र एवं जागृति ध्रुव द्वारा किया गया।

Related News