CG News: सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग की बैठक जगदलपुर में आयोजित…

भानुप्रतापपुर। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग का बैठक संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शौण्डिक समाज भवन धरमपुरा में आयोजित किया गया जिसमें बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सर्व पिछड़ा वर्ग समाज, पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के समस्त जिलाध्यक्ष, संरक्षक ब्लॉक अध्यक्ष सहित जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी गण उपस्थित हुए जिनकी उपस्थिति में बस्तर संभाग में पिछड़ा वर्ग समाज को गति देने वाले संगठनों के पदाधिकारी संयुक्त रूप से एक संगठन छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग बस्तर संभाग के संबंध में चर्चा किया,

जिसमें समस्त पदाधिकारी एक जुट होकर एक संगठन में संगठित होकर पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने पर सहमत हुए जिसमें बालोद एवं मानपुर जिला को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से संगठन को संगठित करने के लिए प्रत्येक जिला से सात -सात सदस्य संभाग स्तर पर गठित होने वाले कोर कमेटी के लिए नाम प्रस्तावित कर भेजने के लिए जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है ताकि सुचारू रूप से बस्तर संभाग में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के प्रत्येक गांव में ब्लॉक में एवं जिले में समाज के प्रत्येक समाज प्रमुखों के सहयोग से गठित किया जाएगा।

3 वर्ष के लिए ग्रामीण अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष संभाग अध्यक्ष का गठन करने के उद्देश्य से प्रत्येक गांव, ब्लॉक एवं जिले का प्रभारी बनाकर किया जा सके ताकि संगठन हमेशा सुचारू रूप से चलता रहे इस बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पारित ग्राम पंचायत, नगर पंचायत,नगर पालिका निर्वाचन के लिए 50% आरक्षण लागू किया गया है, बस्तर संभाग में पिछड़ा वर्ग को नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में 25% आरक्षण कैबिनेट में पारित कर विधानसभा में सरकार पारित करे।

Related News

यह भी निर्णय लिया गया की अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को सभी क्षेत्रों में 27 प्रतिशत का आरक्षण प्रदाय किया जाए। कोर कमेटी द्वारा आगामी समय में बैठक आहूत कर पिछड़ा वर्ग समाज का उद्देश्य, संविधान, मांग पत्र आंदोलन एवं सम्मेलन आदि की रुपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।इस बैठक में प्रमुख रूप से कारिया दीवान जगदलपुर, नीलकंठ शार्दूल कोंडागांव, जगन्नाथ साहू कांकेर, ओम प्रकाश साहू कांकेर, गौरी शंकर साहू कांकेर, तरुण सिंह धाकड़ जिलाध्यक्ष जगदलपुर, माधेश्वर जैन जिलाध्यक्ष कांकेर, गुलाब बघेल जिलाध्यक्ष नारायणपुर, गणेश यादव जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा, मनीराम यादव जिलाध्यक्ष सुकमा, परमानंद साहू, टिकेश्वरी सिन्हा, अरविंद जैन, नरोत्तम वैष्णव,राजूश्रीवास,विजय साहू, अशोक यादव, राकेश गुप्ता, वेद प्रकाश, अलित सिन्हा, दयाल यादव, बृजलाल साहू, किशोर दीवान, फूलचंद दीवान, संतोष साहू , देवलाल सोनवंशी ,जितेंद्र साहू , पुष्कर साहू सरोना, मनोज देवांगन कोंडागांव, रैमल दीवान कोंडागांव, संतोष यादव, त्रिनाथ दीवान,अक्तू पाण्डे,राम प्रसाद पाण्डे,सरिता यादव जगदलपुर, लकी यादव, तुलसी नाग, मिथिलेश यादव, जितेंद्र यादव, मोहन सिंह ठाकुर, नीलम सिंह ठाकुर, संतोष सेठिया, दयाल यादव सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Related News