वार्ड 01 में सिक्स एचपी का समरबेल (बोर) लगाए गए
भानुप्रतापपुर। भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर के वार्डो में उपाध्यक्ष गजानंद डड़सेना सक्रियता दिखाते हुए वार्ड क्रमांक 1 में सिक्स एचपी का समर बेल (बोर) को डलवाते हुए उस बोर से ही डायरेक्ट पानी टंकी में सप्लाई आता है,जिससे पूरे नगर में पानी प्रदाय होता है
गजानन्द डड़सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के 15 वार्डो में सतत निरीक्षण किया जा रहा है। वार्डवासियों से मुलाकात करते हुए मूलभूत समस्याओ की जानकारी ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए वार्ड में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किये जाना प्रमुख रूप से है। बता दे कि गत दिवस नगर के चार दिवसीय मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष डड़सेना को दिया गया था जिसे वह भलीभांति से किया गया। आम नगरवासी भी उपाध्यक्ष के सक्रियता कार्य को देखकर खुश है।