Awareness campaign- आग बुझाते समय शहीद हुए साथियों की याद में  रैली निकाल चलाया जागरूकता अभियान

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नगर सैनिकों का किया गया सम्मान

बलौदाबाजार

14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में विस्फोटक सामग्री के साथ ही कपास से भरे जहाज में लगी आग को बुझाते समय अग्निशमन सेवा के 66 जवान शहीद हो गये थे जिनकी कुर्बानी को याद करते हुए आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अग्निशमन सेवा मे कार्यरत नगर सेना के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नगर में रैली निकाली और लोगों को अग्न सुरक्षा के उपाय बताते हुए जागरूक किया ।

Related News

नगर सैनिकों ने जागरूकता अभियान चलाकर आम नागरिकों को अग्नि से सुरक्षा के उपाय बताये पाम्पलेट का वितरण कर गार्डन चौक में लाईव डेमो दिया।

नगर सेना के जवान जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में एक जहाज में आग लग गयी थी जिसे बुझाते समय अग्नि शमन सेवा के 66 अधिकारी कर्मचारी शहीद हुए थे जिनकी याद में प्रतिवर्ष हम जागरूकता अभियान चलाते हैं ताकि हर किसी को अग्नि कांड से बचाया जा सके। और मै सबसे अपील करता हूँ कि आग लगने पर घबराये नहीं शांत तरीके से बचाव करें और हमे याद करे। हमारे निशुल्क नंबर 101,112 पर लगाये । इसके अलावा बलौदाबाजार-भाटापाराबलौदाबाजार-भाटापारा जिले के फायर स्टेशन में 07727299484, 9479190629 में भी सूचना दे सकते हैं। साथ ही अपील किया कि घरों में ज्वलनशील पदार्थों को बच्चों की पहुंच से दुर रखे खाना बनाते समय आवश्यक सावधानी बरते तथा आग लगने पर बिलकुल न घबराये ।
उन्होंने आगे बताया कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 4 नवंबर 2020 को अग्निशमन विभाग नगर पालिका से जिला सेनानी नगर सेना विभाग में हस्तांतरित हुआ है, तब से आज तक 383 आगजनी की घटनाएं घट चुकी है। जिसमें 40 बड़ी आगजनी की घटनाएं हैं आगजनी की घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
वर्षवार आगजनी की घटना- 04 नवंबर 2020 से
वर्ष -2020 में – 24
वर्ष -2021 में – 95
वर्ष -2022 में – 79
वर्ष -2023 में – 78
वर्ष -2024 में – 61
वर्ष -2025 में 14 अप्रैल 2025 तक- 46 आगजनी की घटना घट चुका है। जिसमें अग्निशमन सेवा कर्मचारियों ने तत्काल पहुँच आग बुझाने का काम किया है । उन्होंने यह भी बताया कि 10 जुन को बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की घटना हुई थी जिसमें अग्निशमन सेवा के दो वाहन जल गये पर उसके बदले अभी तक नया वाहन नहीं आया है जिससे काफी दिक्कत भी होता है।

विश्व हिन्दू परिषद ने किया सम्मान

विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अग्निशमन सेवा दिवस पर नगर सेना के जवानों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य विनय गुप्ता ने कहा कि मैं मुंबई बंदरगाह में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूँ तथा उनके कर्तव्य को याद करता हूँ । आज जब कहीं भी आगजनी की घटना होती है हमारे जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जानमाल की रक्षा करते है आज इन्हें सम्मान कर गौरव का अनुभव हो रहा है।

Related News