:राजकुमार मल:
भाटापारा – श्री आदिगौड़ ब्राह्मण महासभा का दीपावली मिलन समारोह सामाजिक कुंदन भवन में हुआ । समाज के अध्यक्ष हरगोपाल शर्मा द्वारा सभी सामाजिक बंधुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दे अभिवादन किया एवं सामाजिक भवन में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. इसके अलावा भविष्य में समाज के उत्थान के लिए होने वाले कार्यों की रुपरेखा रखी.

इस अवसर पर समाज के अन्य सदस्यों ने भी समाज हित में अपने विचार रखे । इस दीपावली मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं ट्रस्टी रमेश तिवारी, डा ओ पी शर्मा,अनिल भृगु,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ( फग्गा महाराज ) ,संतोष शर्मा,सत्यनारायण शर्मा, ओम प्रकाश जोशी,सुशील भृगु,देवेंद्र भृगु,
रुपेश तिवारी,रवि भृगु,राजेंद्र शर्मा,धनश्याम वैष्णव,प्रमोद शर्मा,लक्ष्मीनारायण शर्मा( लच्छू काका),नरेश शर्मा, राजेश भृगु,विजय पाण्डेय, देवा शर्मा,प्रमेन्द्र भृगु,प्रमेंद्र तिवारी ( पूर्व पार्षद),तरुण पाण्डेय,मधुसूदन शर्मा,देवनारायण शर्मा,रवि पाण्डेय,राजू तिवारी,आतिश शर्मा,शिवा तिवारी,
नरेंद्र शर्मा ( निक्की)शैलेश दवे एवं मंदिर के पुजारी पंडित रमाकांत त्रिपाठी सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे अंत में सभी के प्रति आभार समाज के महासचिव विजय पाण्डेय द्वारा किया गया।