नारायणपुर। 24वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा ताइक्वांडो प्रतियोगिता दिनांक 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक रायपुर मे सालेम इंग्लिश स्कुल मे रखा गया था इस खेल को हर साल राज्य सरकार द्वारा आयोजित कराया जाता है खेल को आगे बढ़ाने एवं बच्चो को खेल मे जुड़े रखने के लिए इस टूनामेंट के मुख्य अतिथि के रूप मे आये टंकराम वर्मा मंत्री खेलखुद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ अध्यक्षता माननीय पूर्णदर मिश्रा विधायक उत्तर रायपुर अनुज शर्मा विधायक धरसिवा साथ ही रायपुर के जिला अधिकारी स्कुल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के जोवाइन स्केटरी अनिल मिश्रा ,डी एस ओ, उपस्थित थे टूनामेंट मे पांच जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे, रायपुर ,बस्तर ,सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, 14वर्ष बालक मे पहला स्थान रहा बिलासपुर, दूसरा। रायपुर, तीसरा दुर्ग, 17वर्ष बालक मे पहला स्थान रायपुर ,दूसरा ,बिलासपुर, तीसरा दुर्ग 19 वर्ष बालक मे पहला स्थान रायपुर, दूसरा बिलासपुर, तीसरा सरगुजा ,ऑल चेम्पीयांसिप रहा रायपुर जोन इस मे बस्तर से 13 मेडल प्राप्त हुआ साथ ही बस्तर जोन से रेफरी के रूप मे इस टूनामेंट मे आर बलराम ने कमान सभाला था इस सभी खिलाड़ियों कोच एवं ऑफिसियल को नारायणपुर के जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल क्रीड़ा अधिकारी रामसाय वड्डे, विस्वदीप्ति के प्रचार्य एवं सभी स्कूलों के प्रचारियो ने बधाई दिए
ताइक्वांडो स्कूल गेम में बस्तर जोन ने जीता 13 मेडल
10
Oct