आयोग बोला- मास्क पहनकर, सैनिटाइजर लेकर आएं; 703 अभ्यर्थी हुए हैं चयनित, 15 अक्टूबर से साक्षात्कार
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने जून 2023 में चयनित छात्रों के इंटरव्यू के लिए तारीख जारी कर दी गई। इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा। इसके लिए 703 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 242 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इंटरव्यू से पहले दिन पहले दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। छात्र दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाते हैं, तो साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण अभ्यर्थियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ बुलाया गया है।
100 नंबर के लिए होगी परीक्षा
इस बार इंटरव्यू के अंकों में भी बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को 100 अंक मिलेंगे। पहले इसके लिए 150 नंबर निर्धारित थे। इंटरव्यू 2 शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से 1 बजे तक और 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
जून में हुई थी परीक्षा
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी। इसमें 1 लाख 58 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम के आधार पर सीजीपीएससी ने 3597 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चुना था। लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी।
Related News
इन पदों पर होगी भर्ती
इसमें डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जेल जिला, सहायक संचालक आदिम जाति का पद शामिल है। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति, सहायक पंजीयक, जिला सेनानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, सहायक निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी का पद शामिल है।