देह व्यापार: मकान मालकिन सहित 2 आरोपी गिरफ्तार ,आपत्तिजनक सामग्री बरामद…

देह व्यापार: मकान मालकिन सहित 2 आरोपी गिरफ्तार ,आपत्तिजनक सामग्री बरामद...

रमेश गुप्ता

दुर्ग। मोहन नगर स्थित मकान में मकान मालकीन व्दारा अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने मकान मालकिन सहित 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है l

आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने खुलासा करते हुए बताया कि देह व्यापार सूचना पर टीम गठित की जाकर प्वाइंटर नियुक्त कर जयंती नगर स्थित मकान में भेजा गया। मकान मालकीन शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष की तलाशी लिए जाने पर आपत्तिजनक सामग्री, नगदी रकम 12000/- रूपये, मोबाईल एवं चिन्हित 500-500 रूपये के 02 नोट बरामद किया गया । मकान के कमरे की तलाशी लिए जाने पर 02 ग्राहक जसप्रीत सिंह एवं लखन सिंह मिले जिनकी तलाशी लेने पर नगदी रकम एवं आपत्तिजनक सामग्री इनसे बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया ।
एडिशनल एसपी ने बताया कि मकान मालकीन शशि उपाध्याय से पूछताछ करने पर अवैध रूप से देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया।आरोपिया का कृत्य अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, निरीक्षक केशवराम कोशले, थाना प्रभारी मोहन नगर, म.प्र.आर. भेनू ठाकुर, म.आर. सपना सिंह राजपूत, देवकी साहू, आर. कमलेश यादव, उप निरीक्षक अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

Related News

Related News