The joy of Eid- चांद के दीदार के साथ बिखरी ईद की खुशियां, कल होगी नमाज

रायपुर व अन्य शहरों में चांद देखे जाने के बाद भिलाई में हुआ ऐलान

रमेश गुप्ता
भिलाई। रमजान माह में 29 वें रोजे के साथ ही शाम को ईद उल फितर का चांद नजर आ गया। हालांकि इस्पात नगरी भिलाई में बादल साफ नहीं होने की वजह से ज्यादातर जगहों पर चांद देखने में मुश्किलें आईं। लेकिन छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों से चांद देखे जाने की शरई तस्दीक के बाद जामा मस्जिद सेक्टर-6 की ओर से इसकी पुष्टि करवाई गई और देर रात शहर की सभी मस्जिदों-ईदगाहों से 31 मार्च सोमवार को नमाज-ए-ईद उल फितर को लेकर ऐलान जारी कर दिया गया।
शहर में शाम के वक्त से रोजेदार आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में भी लोगों चांद देखने इकट्ठा थे लेकिन इफ्तार के बाद बादल में धुंधलका होने की वजह से चांद देखने में मुश्किलें आईं। इस बीच रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली और दूसरे शहरों से चांद देखे जाने की खबरें आई। इसके बाद भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट जामा मस्जिद सेक्टर-6 की ओर से अपने नुमाइंदे भेज कर इसकी तस्दीक करवाई गई।

अंतत: रात 8 बजे के बाद शहर की तमाम मस्जिद कमेटियों की ओर से ईद से जुड़ा ऐलान किया गया। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि रायपुर बैजनाथ पारा मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन, यतीम खाना के मौलाना मुहम्मद अली फारूकी ने ईद के चांद का ऐलान कर दिया है। इसके बाद सेक्टर-6 जामा मस्जिद में भी तरावीह की नमाज़ नही होगी। मस्जिद ट्रस्ट की ओर से 31 मार्च को ईदुल फितर की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
चांद की तस्दीक के बाद मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया। लोग सोशल मीडिया से लेकर रूबरू मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते रहे। वहीं शहर की तमाम मस्जिदों में एतकाफ पर बैठे लोग भी अपने घर के लिए रवाना हुए।

Related News

ऐलान के मुताबिक 31 मार्च को जामा मस्जिद सेक्टर-6 के ईदगाह मैदान में सुबह 8:30 बजे नमाज-ए-ईद-उल-फितर अदा की जाएगी। यहां जिन लोगों की नमाज छूट जाएगी, उनके लिए इस नमाज के बाद मस्जिद में दूसरी जमात रखी गई है।
गौसिया मस्जिद कैम्प-1 में सुबह ठीक 8 बजे, अशरफी मस्जिद खुर्सीपार में सुबह 8 बजे, मदनी मस्जिद जोन 1/2 खुर्सीपार सुबह 9:15 बजे,रजा जामा मस्जिद कैंप 2 में सुबह 9 बजे, शेरे खुदा मस्जिद हाउसिंग बोर्ड के ईदगाह मैदान में सुबह 8:15 बजे,फरीदनगर के बड़ा मैदान ईदगाह में सुबह 7:45 बजे, अशरफी मस्जिद रूआबांधा में 8 बजे, मर्कजी मस्जिद पावर हाउस कैंप-2 में 8:45 बजे, मदनी मस्जिद फरीद नगर में सुबह 8:30 बजे, मरकज सुपेला मस्जिद नूर में 9:15, जामा मस्जिद हुडको में सुबह 7:30 बजे नमाज होगी।
ईद की नमाज को देखते हुए शहर की तमाम मस्जिद कमेटियों की ओर से इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। वहीं प्रशासन की ओर से भी यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बंदोबस्त किए गए हैं।

Related News