चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत

मीरजापुर। बुधवार सुबह चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। रेल लाइन पार करते समय हावड़ा-कालका मेल ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शवों के टुकड़े एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

जानकारी के अनुसार, सोनभद्र से आने वाली गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। इसमें सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए चुनार आए थे। ट्रेन से उतरने के बाद वे प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जाने के लिए रेल लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आ गए।

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गईं और मृतकों की पहचान कराने की कोशिश कर रही हैं।

इंडियन रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि ट्रेन नंबर 13309 चोपन–प्रयागराज एक्सप्रेस चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंची थी। कुछ यात्री गलत दिशा से उतरकर मेन लाइन पार कर रहे थे, जबकि फुट ओवर ब्रिज मौजूद था। उसी दौरान ट्रेन नंबर 12311 नेताजी एक्सप्रेस मेन लाइन से गुजर रही थी, जिसकी चपेट में तीन से चार लोग आ गए।

रेल प्रशासन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए यात्रियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *