Gang rape : सामूहिक दुष्कर्म में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा, असली आरोपी गिरफ्तार….

Gang rape :

शोभा चंद्राकर

Gang rape :   दुष्कर्म के असली आरोपी गिरफ्तार

Gang rape :  महासमुंद !   सांकरा थाना में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 1 सितंबर को बिरकोनी निवासी पीडिता ने सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वह 31 अगस्त को अपना इलाज कराने के लिए बिरकोनी से सपोस के लिए निकली थी इसी दौरान थाना चौक पिथौरा में सपोस जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी दो मोटर सायकल सवार व्यक्ति उसके पास आया और पीडिता से माटीदरहा गांव के रहने वाले है आप चलों में आप को रास्ते मे सपोस छोड़ देगे ।

उसके बाद पीड़िता महिला उनके साथ चली गयी, लेकिन ये लोग महिला को सपोस न उतार कर माटीदरहा ले गये और वहां दोनों ने दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया, दोनों व्यक्तियों में एक की उम्र 23 वर्ष व एक की उम्र 65 वर्ष थी, फिर दूसरे दिन 23 वर्षीय युवक ने बाइक में बैठा कर पिथौरा लाकर छोड़ दिया ।

Related News

 

पुलिस इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर विवेचना में लिया । पुलिस के जांच में ये तथ्य सामने आया कि पीडिता ने जिन दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया वो निर्दोष है । असली आरोपी महेश बजाज( 59 ) निवासी तेन्दूवाही व अशोक संवरा (55) निवासी माटीदरहा के थे । महेश बजाज ने पीडिता को अपनी बाइक पर बिठाकर अशोक संवरा के घर माटीदरहा ले गया ।

 

Gang rape :   उसके बाद दोनों के साथ एक अन्य ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और पीडिता को डरा धमकाकर गांव के ही दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया । दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। दोनों के उपर हत्या का मामला दर्ज है और ये दोनों उन दो निर्दोष के घर की एक महिला के उपर गंदी निगाह डाले हुए थे, इसलिए घटना को खुद अंजाम देकर दोनों निर्दोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।

Bhatapara latest news : मवेशियों को मक्खियों और मच्छरों से राहत दिलाएंगी ये तीन दवाएं….आइये जानें

Gang rape :   पुलिस ने साक्ष्य और महिला के बयान के आधार पर दोनों मुख्य आरोपी महेश बजाज व अशोक संवरा के खिलाफ धारा 64(2)(एम) 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और एक अन्य व्यक्ति की तलाश करने के साथ मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Related News