appointment: पुलिस विभाग में अमित लकड़ा को मिली अनुकंपा नियुक्ति

:राजेश राज गुप्ता:

कोरिया पुलिस के आरक्षकअनिल लकड़ा के बीमारी से निधन के बाद उनके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है. पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे द्वारा इस प्रकरण में संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए यह नियुक्ति प्रदान की है.

आरक्षक अनिल लकड़ा के निधन के पश्चात उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा लकड़ा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत अपने ज्येष्ठ पुत्र अमित लकड़ा को सेवा में लिए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे द्वारा इस प्रकरण में संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए, समस्त प्रक्रियाओं को नियमानुसार पूर्ण कराया गया। फलस्वरूप दिनांक 02 मई 2024 को  अमित लकड़ा को आरक्षक (जी.डी.) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।

Related News

यह नियुक्ति न केवल शोकसंतप्त परिवार को आर्थिक और मानसिक संबल प्रदान करेगी, अपितु दिवंगत अधिकारी के सेवा-समर्पण के प्रति विभाग की कृतज्ञता का प्रतीक भी है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नव नियुक्त आरक्षक को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भावना के साथ कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दीं

Related News