रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता सलीम अंसारी का निधन हो गया है। वे लंबे समय से छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सक्रिय और लोकप्रिय कलाकारों में शुमार थे। सलीम अंसारी ने अपने अभिनय और हास्य शैली से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी।
शुक्रवार सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही पूरी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। सलीम अंसारी ने अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया और हर किरदार में अपनी अलग छाप छोड़ी। उनके सहयोगी कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सलीम अंसारी के निधन से छत्तीसगढ़ी सिनेमा ने एक प्रतिभाशाली और लोकप्रिय कलाकार को खो दिया है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी।
सलीम अंसारी बेहतरीन इंसान थे और सहज, स्वाभाविक अभिनेता । मुझे उनके साथ मनोज वर्मा की फ़िल्म “भूलन द मेज़ “ में अभिनय करने का मौक़ा मिला । उनका अभिनय सह कलाकारों के अभिनय को डॉमिनेट नहीं बल्कि प्रोत्साहित करता था । जब तक शूटिंग चलती रही , मैंने ऑब्जर्व किया , वो चरित्र में ही डूबे और बने रहे । छत्तीसगढ़ के इस स्टार अभिनेता को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि !
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन!🌺🙏🌹अशोक मिश्रा मशहूर फिल्म राइटर