Saraipali news- गौरवपथ निर्माण में बरती गई भ्रष्टाचार की जांच होगी

दोषियों से भ्रष्टाचार की राशि भी वसूली जाएगी
कांग्रेस प्रत्याशी ने जारी किया संकल्प पत्र
सभी वर्गों के लिए योजनाएं लागू होंगी

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। नगर में बहुप्रतीक्षित गौरवपथ निर्माण की स्वीकृति कांग्रेस सरकार के समय बेहतर व सुरक्षित यातायात की सुविधा नगरवासियो व आम राहगीरों को मिल सके साथ ही नगर के सौंदर्यीकरण के लिए गौरवपथ में बेहतर लाइटिंग व 60 वर्षो से बेतरतीब व पुराने विद्युत तारो व खंभों को भी हटाकर व्यवस्थित रूप से नए खंभों के साथ लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया था किंतु धनबल का दुरुपयोग कर कांग्रेस समर्थित नगर सरकार को अलोकतांत्रिक रूप से हटाकर भाजपाई बैठ गए व अपने निजी स्वार्थ व अपनो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से इस गौरवपथ के प्राक्कलन में असुरक्षित तरीके से फेरबदल कर जहां भारी भ्रष्टाचार किया गया तो वहीं यातायात को भी खतरे में डाल दिया गया है।
इसी तरह अन्य कई योजनाओं में भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है। नगरपालिका में यदि आम मतदाता कांग्रेस की नगर सरकार बनाती है तो मैं जनता को विश्वास दिलाती हूँ कि सभी निर्माण व विकास कार्यो की जांच कराई जाएगी व दोषियों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर उनसे वसूली भी की जायेगी उक्त कथन नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी वृंदा सुरेश भोई ने व्यक्त किए।
नपाध्यक्ष की प्रबल दावेदार वृंदा सुरेश भोई ने कहा कि बदलबो सरायपाली व घर घर लाबो खुशहाली के संकल्प के साथ ही सरायपाली नगर पालिका चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी की प्रमुख घोषणा को हम संकल्प के साथ पूरा करेंगे। जिनमे अमृत जल जीवन मिशन की स्वीकृति दिलाकर पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाई जायेगी। नगर के खेलप्रेमियों व युवाओ को खेल में प्रोत्साहन व सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य को देखते हुवे सर्व सुविधायुक्त इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। जयस्तंभ चौक, अग्रसेन चौक समेत शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों का सौंदर्गीकरण किया जायेगा। शहर में लगातार बढ़ते अपराध को रोकने सभी प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। नगर में विभिन्न राजनैतिक , सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों के बढ़ते चलन को देखते हुवे नगर में सर्व सुविधायुक्त टाऊन हाल का निर्माण का निर्माण किया जायेगा । महाविद्यालयीन क्षेत्र को वाई फाई फ्री जोन बनाया जायेगा ताकि कालेज के छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से कनेक्टिविटी मिल सके । नगर ने बाहर से आ रही महिलाओं को शौचालय व मूत्रालय की सुविधा नही होने के कारण काफी असुविधाओं को देखते हुए नगर में महिलाओं के लिए पिंक टायलेट एवं शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण किया जायेगा । नगर में लगातार नगरवासियों को पानी, नाली, साफ सफाई, सड़क, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित देखा गया है इसका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया जायेग ।
गरीब व्यक्ति को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी व्यवस्था की जायेगी। युवाओं और पुस्तक प्रेमियों के लिए हाई टेक लाइब्रेरी की स्थापना- करदाताओं का प्रत्येक वर्ष सम्मान किया जायेगा । नगरपालिका परिषद में स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जायेगी । शहर के अंदर अवैध शराब, गांजा, नशीलेटेबलेट के बिक्री पर रोक लगाने ठोस कदम उठाएं जायेंगे।मूलभूत सुविधाओं के त्वरित निराकरण हेतु मोर सरायपाली मोबाइल ऐप बनाया जायेगा ताकि नगरवासी घर बैठे ही अपनी समस्याओं को बता सकें।
नपाध्यक्ष प्रत्याशी वृंदा सुरेश भोई ने बताया कि नगर के सर्वांगीण विकास,

बुनियादी आवश्यकताओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, साफ सफाई, शासकीय योजनाओं का लाभ, भ्रष्टाचार विहीन नगरपालिका का निर्माण व बहुप्रतीक्षित गौरवपथ निर्माण में बरती गई भ्रष्टाचार की जांच व दोषियों पर त्वरित कार्यवाही के साथ ही दोषियों से की गई भ्रष्टाचार की राशि भी वसूली की जायेगी। नगरपालिका परिषद सरायपाली से अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी वृंदा सुरेश भोई ने सभी नगरवासियो व आमतदाताओ से अपील करते हुए कहा है कि नगर में स्वच्छ व भ्रष्टाचार विहीन परिषद का निर्माण हो।

Related News