रायपुर। छत्तीसगढ़ में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल करते हुए 6 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में तब्दीली की गई है । छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस सुब्रत साहू जो भूपेश बघेल सरकार में सी एम सेक्रेटियेट में सबसे पॉवरफूल सेक्रेटरी समझे जाते थे जिनके पास बहुत से महत्वपूर्ण विभागों की जवाबदारी थी, उन्हें विष्णुदेव साय की सरकार में नाममात्र का विभाग धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग का प्रभार देते हुए प्रशासन अकादमी में महानिदेशक बनाकर सीमित किया गया था। अब उन्हें सहकारिता विभाग की जवाबदारी सौंपकर उनकी सम्माजनक तरीक़े से वापसी हुई है। चर्चा है कि उन्हें भविष्य में एपीसी यानी कृषि उत्पादन आयुक्त की जवाबदारी भी सौंपी जा सकती है। कोयला घोटाले में जेल में बंद रानू साहू के पति जयप्रकाश मौर्या जो भूपेश बघेल सरकार में माईनिंग डिपार्टमेंट में थे उन्हें उच्च शिक्षा विभाग विशेष सचिव के अतिरिक्त मॉटी कला बोर्ड की जवाबदारी सौंपी गई है। रजत बंसल को विशेष सचिव सुशासन व विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह कुंदन कुमार को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के साथ आरडीए के सीईओ की जवाबदारी भी सौंपी गई है ।
सूची में शामिल छह अफसरों में
1992 बैच के आईएएस सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव, धर्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक प्रशासन अकादमी के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2010 बैच के आईएएस जय प्रकाश मौर्य विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग को आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2011 बैच के आईएएस रिमीजियुस एक्का संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2012 बैच के आईएएस रजत बंसल आयुक्त, मनरेगा तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ-साथ विशेष सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2014 बैच के आईएएस कुंदन कुमार संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, गृह निर्माण मंडल को आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2005 बैच के आईएएस जगदीश एस. संचालक उद्यानिकी को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ-साथ प्रोजक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस जगदीश एस. द्वारा प्राजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से रवि मित्तल, भा.प्र.से. (2016), आयुक्त, जनसंपर्क तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना केवल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।
RAIPUR BREAKING- आईएएस अफ़सरों के प्रभार में फेरबदल, सुब्रत साहू का क़द बढ़ा
12
Jan