नई दिल्ली। आजकल अधिकतर लड़कों को इंस्टाग्राम पर बदमाश बनने का शौक चढ़ा हुआ है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि कई सारे लोग बदमाशी वाले गाने लगाकर रील बनाते हैं। खैर यहां तक तो ठीक है। अब गाना है तो लोग लगा सकते हैं लेकिन कई सारे लोग बदमाशी वाले गाने के साथ खतरनाक स्टंट करते हुए रील बनाते हैं और फिर उसे अपने अकाउंट पर पोस्ट कर देते हैं। ऐसा ही अरबाज अली खान नाम के एक शख्स ने किया जिसका वीडियो वायरल हो गया और पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा और पुलिस ने क्या कार्रवाई की है।
शख्स ने स्टंट करते हुए बनाया वीडियो
जिस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है उसमें नजर आता है कि शख्स ने हरियाणवी गाना ‘बदमाशी तेरी टॉप गैर में’ पर रील बनाई है। वो चलती कार का दरवाजा खोलकर वहां खड़ा है। इसके बाद अचानक वो उछलकर कार की छत पर बैठ जाता है और हवाबाजी करता हुआ नजर आता है। इस सभी चीजों के दौरान गाड़ी चलती रही और वो बदमाशी दिखाता रहा। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया जो पुलिस ने भी देखा और कार्रवाई कर दी।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
जिस शख्स ने रील बनाई वो जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है और जिस गाड़ी से यह युवक रील बना रहा था वो सिंभावली थाना क्षेत्र के सेना गांव के मतीन नाम के शख्स का था। गाड़ी पर एक राजनीतिक पार्टी का बैनर और झंडा भी नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद हापुड़ यातायात प्रभारी छविराम ने इसपर कार्रवाई की। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 133 के तहत 7 हजार रूपये का चालान काटा गया। पुलिस के एक्शन के बाद उस शख्स ने अपने अकाउंट को लॉक कर दिया है। पुलिस ने रील बनाने की सनक में युवाओं से जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट नहीं करने की अपील की है।