Threat to make video viral: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी…वसूल लिए 29 लाख रूपये… आरोपी हिरासत में

:रमेश गुप्ता:

भिलाई: अश्लील वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर 29 लाख रूपये उगाही करने वाले आरोपी को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी शुभम कुमार गुप्ता निवासी जवाहर नगर भिलाई द्वारा थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह प्राईवेट कंपनी में काम करता था। उसी दौरान आरोपी आलोक मिश्रा से जान पहचान हुई, आलोक मिश्रा ने प्रार्थी को सब्जी व्यवसाय करने का लालच देकर जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनवाकर मोबाईल में वीडियो रिकार्डिंग कर अश्लील वीडियो को सार्वजनिक करने का भय दिखाकर प्रार्थी से 29,40,611 रूपये को अंतरित करा लेना बताया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl
जामुल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आलोक मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 25 साल निवासी छपड़ौर थाना मानपुर जिला उमरिया म.प्र. हाल पता एलआईजी 42 हाउसिंगबोर्ड भिलाई को घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी से पूछताछ करने पर  अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पीड़ित से पैसा लेने की बात स्वीकारी. आरोपी को 20 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि सौमित्री भोई, प्र.आर. संदीप बंजारे, आर. रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह, संजय मिश्रा, तीरिथ बंजारे का विशेष योगदान रहा।