रायपुर। नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में पिकनिक के दौरान डूबे दो छात्रों में से एक का शव शनिवार दोपहर बरामद कर लिया गया। कबीर नगर निवासी जयेश साहू (15) का शव गोताखोरों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। लापता मृदुल वजरिया की खोज रविवार को फिर शुरू होगी।
घटना शुक्रवार की है जब जयेश और मृदुल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खदान पहुंचे। भोजन के बाद दोनों पानी में नहाने उतरे। अचानक गहराई बढ़ने से दोनों डूब गए। जयेश को तैरना नहीं आता था जबकि मृदुल मामूली तैराक था।
गोताखोरों ने बांस से गहराई नापी तो जयेश का शव सतह पर तैरता मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृदुल के परिजन देर शाम तक खदान किनारे डटे रहे। रविवार सुबह गोताखोरों की टीम फिर उतरेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।