: नवीन दुर्गम:
बीजापुर: विहंगम योग संत समाज के द्वारा सद्गुरु उत्तराधिकारी परम पूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व व्यापी रक्तदान किया गया.
इस अवसर पर विहंगम योग संत समाज के द्वारा जिला अस्पताल में 34 यूनिट रक्तदान किया गया. इस रक्तदान हेतु विहंगम योग संत समाज के ग्रामीण क्षेत्र के अनुयायियों के द्वारा रक्तदान में भाग लिया.

संत समाज ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान की महत्ता को समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों के द्वारा रक्तदान प्रतिवर्ष करवाते आ रहे हैं विहंगम योग इस क्षेत्र में शांति के लिए कार्य करती है लोगों के बीच योग मेडिटेशन की पद्धति सीखाता है.

आज के इस कार्यक्रम को सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में विहंगम योग संत समाज के संरक्षक एवं प्रांतीय अन्न मंत्री महेश चापड़ी लच्छू राम लेेकम पोरिया राम कोरसा शेखर पटेल भूपत जुमार पोदिया राम सुखमन एवं अन्य गुरु भाइयों का सहयोग रहा जिला अस्पताल के पैथोलॉजी लैब इंचार्ज सदाशिव दुर्गम, मुकेश पटेल, श्रवण कक्केम, बालकृष्ण तलांडी मिथिलेश का सहयोग रहा.
अंत में सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए एवं भविष्य में और ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर पी विजय डॉक्टर देवेंद्र मोरला के हाथों प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
