-सुभाष मिश्र
0 संदर्भ :- रियालिटी शो बिग बॉस 18
पूरी दुनिया में लोगों को देखने, पढऩे और सुनने की आदत बदल रही है। बड़ी से बड़ी हिट फिल्में अब सिनेमा हॉल में सिल्वर या रजत जुबली नहीं मना पाती। तीन-चार सप्ताह पर ये फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखनी शुरू हो जाती है। लोग अपने घरों में बैठकर बहुत ही कम्फर्ट जोन में जाकर फिल्में, सीरिज और रियलिटी शो देखते हैं। बिग बॉस जैसा रियलिटी शो, जो कलर टीवी पर प्रसारित हो रहा है या फिर कौन बनेगा करोड़पति, खतरों के खिलाड़ी, स्पिटविला जैसे शो ने नया दर्शक वर्ग तैयार किया है। बिग बॉस जैसा रियलिटी शो जो कलर टीवी पर प्रसारित हो रहा या इसका 24&7 का लाईव प्रसारण जियो एप पर हो रहा था जिसे 15 से 20 करोड़ लोग देख रहे थे। टीवी की स्क्रीन पर लाईव देख रहे दर्शकों की संख्या प्रसारित की जाती है। इसी तरह जितने लोग क्रिकेट को स्टेडियम में बैठकर मोबाईल, लैपटाप, टेबलेट पर नहीं देख पाते उससे कई गुना लोग टीवी पर उसे देखते है, उनके भी आदत बदली है। अब बहुत सारे ऐसे एप आ गये हैं जिनके जरिए अब कहानी, उपन्यास, कथा पढऩे की बजाय सुन सकते हंै। अब पढऩे के लिए पुस्तकें नहीं ‘एपÓ का उपयोग करते हैं। नये बच्चे अब हार्ड कॉपी से समाचार पत्र नहीं पढ़ते वे वर्जन पढ़ते हैं। टेक्नालॉजी और नये-नये साफ्टवेयर ने लोगों को देखने, पढऩे और सुनने की आदत को प्रभावित किया है।
अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘बिग बॉस का 18वां शो 19 जनवरी 2025 को समाप्त हुआ। बिग बॉस 18 में 6 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हुआ था। इस सीजन का ‘थीम टाईम का तांडवÓ रखा गया था। शो की लोकप्रियता बनाये रखने के लिए हर बार शो में नये-नये प्रयोग किये जाते हैं। बिग बॉस के 18 प्रतिभागी जो बारी-बारी से अलग-अलग सप्ताह में लोकप्रियता और टीवी के आधार पर शो से अलग होते गये। ग्रेंड फिनाले तक शो में 6 प्रतिभागी बचे जिसमें करणवीर मेहरा कलर का लाडला कहलाये जाने वाले विवियन डीसेना, वेटलिफ्टर रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह शामिल थीं। ग्रेंड फिनाले के एक सप्ताह पहले फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस हाऊस से बाहर हुई। अंतिम दो प्रतिभागियों में विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा बचे जिनमें से खतरों के खिलाड़ी के चैम्पियन रहे करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता बने। करण मेहरा और चुम दरंग की अंतरंगता हो या अविनाश मिश्रा और ईशा की दोस्ती इस बार यह भी चर्चा में रही।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अपने बेटे जुनैद की फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता अमीर खान का आना और सलमान, अमीर खान के बीच की बातचीत बहुत रोचक रही। ग्रैंड फिनाले में करणवीर मेहरा विजयी रहे जिन्हे पचास लाख रूपये के अलावा बिग बॉस की ट्राफी मिली।
बिग बॉस 18 ने अपने अनूठे ट्विस्ट और टन्र्स के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और एक यादगार सीजन के रूप में स्थापित हुआ। टॉप 6 फाइनलिस्ट, फिनाले में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा ने जगह बनाई। सबसे पहले एविक्शन का शिकार ईशा सिंह हुई और सबसे पहले फिनाले की दौड़ से बाहर हुई। उनके बाद चुम दरांग और अविनाश मिश्रा का भी एलिमिनेशन हुआ। टॉप 3 में रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना पहुंचे, लेकिन रजत दलाल तीसरे स्थान पर रहते हुए बाहर हो गए।
बिग बॉस 18 की प्रमुख घटनाओं की बात करें तो मिड-वीक एविक्शन 10 जनवरी 2025 को श्रुतिका को जनता के वोटों के आधार पर मिड-वीक एविक्शन में घर से से बेघर किया गया। टाईम गॉड टास्क-घर में एक टास्क के दौरान चुम दरांग को टाईम गॉड बनाया गया, लेकिन गलती के कारण उन्हें यह पद छोडऩा पड़ा, जिससे घर का साप्ताहिक राशन भी गंवाना पड़ा। ताकि हम रियालिटी शो बिग बॉस की बात करें तो जो भी प्रतिभागी शो से बाहर आया उसने शो को लेकर बहुत सारी ऐसी बातें कही जिससे ये शो चर्चा में रहा। कुछ लोगों ने शो की टीम को बायस्स्ड बताया तो कुछ ने इसे स्क्रीप्टेट। यदि हम अब तक के बिग बॉस शो की प्रमुख कांटोवर्सी की बात करें तो बिग बॉस की शुरूआत से अब तक की चर्चित कंट्रोवर्सी में राहुल महाजन का शो छोडऩा (सीजन2) राहुल महाजन ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए बिग बॉस हाउस की दीवार फांदकर शो छोड़ दिया था। यह घटना शो के नियमों का बड़ा उल्लंघन मानी गई। वीना मलिक और अस्मित पटेल के बीच बढ़ती नजदीकियां और कैमरे के सामने उनके अंतरंग क्षण विवाद का कारण बने। इसने शो की नैतिकता पर सवाल उठाए। बिग बॉस सीजन 4 में डॉली बिंद्रा ने घर में अपने आक्रामक व्यवहार और श्वेता तिवारी के साथ जोरदार बहस के कारण शो को विवादास्पद बना दिया। उनकी चीखने-चिल्लाने वाली बातें आज भी चर्चा में रहती हैं।
कुशाल टंडन और तनिशा मुखर्जी की लड़ाई (सीजन 7) में सलमान खान ने भी तनिशा का पक्ष लिया, जिस पर कुशाल ने शो की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। ओम स्वामी ने अपने अजीब व्यवहार और घरवालों पर आक्रामक टिप्पणियों के कारण सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने एक टास्क के दौरान घरवालों पर पेशाब फेंक दी, जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया।
सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई (सीजन 13) में सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई ने दर्शकों को बांधे रखा। राकेश बापट और शमिता शेट्टी की केमिस्ट्री। बिग बॉस में राकेश और शमिता के बीच का रिश्ता विवादित रहा। कई लोगों ने इसे केवल शो के लिए बनाया गया ”फेक रिलेशनशिपÓÓ कहा। रश्मि देसाई और अरहान खान का झगड़ा (सीजन 13) रश्मि और अरहान के निजी जीवन को शो में उजागर किया गया। सलमान खान ने अरहान पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी शादी और बच्चे की सच्चाई रश्मि से छिपाई।
तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली का रिश्ता (सीजन 7) में तनिषा और अरमान के बीच का रिश्ता और उनके झगड़े शो के दौरान चर्चा में रहे। अरमान पर उनके आक्रामक व्यवहार के कारण भी सवाल उठे। हर सीजन में सलमान पर किसी खास कंटेस्टेंट का पक्ष लेने का आरोप लगता है। उदाहरण के लिए, उन्होंने सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन किया, जिसे दर्शकों ने पक्षपातपूर्ण कहा।
बिग बॉस के हर सीजन में विवाद शो का मुख्य हिस्सा रहा है। यही विवाद शो को लोकप्रिय बनाते हैं और दर्शकों को बांधे रखते हैं। ओटीटी यानी ओवर टू टॉप धीरे-धीरे सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया को धार दे रहा है, यह टी चैनल, सिनेमा से इससे आगे की कड़ी है। फिल्म बनाना एक बड़े बजट का या बड़े खर्च का माध्यम है। एक फिल्म के बनाने में एक लंबी अवधि के साथ इसका भारी भरकम बजट होता है जिसमें कलाकारों की फीस, स्टूडियो का किराया, टेक्नीशियन का वेतन, मजदूरों की मजदूरी यानी एक काफी बड़ा कुनबा और बड़े खर्च के साथ फिल्म बनती है जिसकी सफलता की कोई गारंटी नहीं रहती है। नये निवेशक जो ग्लोबल है इस सच्चाई को समझ कर अब लाईव और रियलिटी शो की ओर रूख कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, डिज़्नी से लेकर हॉटस्टार तक बड़ी कंपनियां इस रेस में शामिल हो गई हैं। टेलीविजन के चैनलों को परास्त करने के लिए ओटीटी की कंपनियों को कुछ नया सोचना था। विषय और तय समय की
सीमा बाधा को ओटीटी ने तोड़ा। दूसरा काम ओटीटी ने कंटेंट के माध्यम से किया। ओटीटी पर किसी तरह की सेंसरशिप नहीं है। इसी बात का सबसे ज्यादा फायदा ओटीटी ने उठाया किन्तु किसी रियलिटी शो लाइव मैच, लाइव म्यूजिक शो, में कलाकारों, खिलाडिय़ों को अनुबंधित करते हुए एक ऐसे फ्रेमवर्क में फिट किया जाता है कि फेमस को उनसे अलग से डेट लेने उनके नखरे उठाने की जरूरत नहीं होती एक बार अनुबंध की और शर्ते तय हो जाती है, उससे हटने या उल्लंघन करने पर फीस में कटौती और जुर्माने का प्रावधान होता है। बिग बॉस जैसे शो में नये पुराने कलाकारों के आलावा अलग-अलग क्षेत्र और चर्चित विवादस्पद चेहरों को मंच मिला बहुत से लोग गुमनामी के अंधेरों से निकलकर लाइम लाइट में आये। अब लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने के बजाय अपने घरों में आराम से ओटीटी प्लेटफ़ॉम्र्स का उपयोग करके फिल्मों और वेब सीरीज़ का आनंद लेते हैं।