सरायपाली- अयोध्या में विगत 22 जनवरी को नवनिर्मित श्री राम मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उद्घाटन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति महिला शाखा सराय पाली के द्वारा नगर में स्थित श्री राम मंदिर में सुंदरकांड का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।साथ ही छप्पनभोग भी भोग स्वरूप चढ़ाया गया । पश्चात सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। मंच की सभी सदस्यों ने मिलकर श्री राम लाल को छप्पन भोग लगाया एवं दीप जलाकर हर्षोल्लाह से प्रथम वर्षगांठ को मनाया । उस अवसर पर अंजलि अग्रवाल के द्वारा सुंदरकांड का सुमधुर गान किया गया एवं शाखा की सभी बहनों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उक्त कार्यक्रम में शाखा सचिव प्रिया अग्रवाल कोषाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल प्रीति जैन कंचन अग्रवाल सरिता अग्रवाल वर्षा अग्रवाल सानिया अग्रवाल तनुजा अग्रवाल बेबी अग्रवाल सपना अग्रवाल नेहा अग्रवाल मधु अग्रवाल मुनमुन अग्रवाल संतोषी अग्रवाल रूपल अग्रवाल उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रवक्ता नेहा अग्रवाल द्वारा दी गई।
अयोध्या में रामलाल के स्थापना दिवस पर महिला जागृति संस्था द्वारा छप्पनभोग लगाया गया भोग

23
Jan