Telangana tunnel accident: टनल से यूपी  के रहने वाले इंजीनियर का मिला शव

31 दिन बाद भी 6 लोगों की तलाश जारी

तेलंगाना के नगरकुरनूल  जिले में हुए सुरंग हादसे के 31 दिन बाद भी अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मंगलवार को बचाव के दौरान सुरंग से एक और शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी इंजीनियर मनोज कुमार के रूप में हुई है. इससे पहले 9 मार्च को टनल से एक कर्मचारी का शव मिला था. अब भी सुरंग के अंदर 6 लोगों फंसे हुए. हालांकि उनके सुरक्षित होने की उम्मीद कम नजर आ रही है.

तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में पिछले महीने 22 फरवरी को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से सुरंग के अंदर 8 लोग फंस गए थे. बीतें एक महीने से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक टनल में खुदाई के दौरान बचाव दल को लोको ट्रैक के पास शव मिला. टनल के अंदर से अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जिलाधिकारी बदावत संतोष के मुताबिक मंगलवार सुबह शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज कुमार के रूप में हुई है. मृतक परियोजना अभियंता के तौर पर कार्यरत थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.  बता दें कि सुरंग के अंदर फंसे हुए सात लोगों को बचाने के लिए 25 राज्यों, केंद्रीय और निजी एजेंसियों के 700 से अधिक कर्मियों को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया गया है. हालांकि बचाव अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.क्योंकि मौके पर वेंटिलेशन और रोशनी काफी खराब है.

Related News

Related News