रायपुर। कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान सोमवार को प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज 20 लाख हस्ताक्षर वाले फॉर्म को लेकर दिल्ली रवाना होंगे। यह फॉर्म कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से भेजा जाएगा और दिल्ली में पार्टी आलाकमान को सौंपा जाएगा।
अभियान के तहत प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता से व्यापक समर्थन जुटाया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह अभियान जनता की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।