भानुप्रतापपुर। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती पर तीन दिवसीय राज्य स्तर पर चित्रकारी प्रतियोगिता में डेलियांश पददा प्रथम रहे। जिन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 हजार नगद के साथ ही प्रमाण देकर सम्मानित किया।
कहा जाता है जब कुछ कर गुजरने का जुनून जब हद से बढ़ जाता है
तब इंसान कुछ ऐसा रचता है कि उसका नाम सबके मुंह पर चढ़ जाता है। ऐसे ही एक युवा जो तमाम् अड़चनों को पार करते हुए प्रदेश स्तर के प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर लिया। बता दें कि 14 और 15 नवम्बर को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में जनजाति गौरव दिवस 2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें तीन स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
12 से 18 आयुवर्ग के प्रतिस्पर्धा में भानुप्रतापपुर (कांकेर) निवासी डेलियांश पद्दा ने प्रथम स्थान हासिल करके अपने गाँव, समाज का नाम रौशन किया है। डेलियांश स्वामी आत्मानंद स्कूल भानुप्रतापपुर का विद्यार्थी है। अपने चित्रकला में आंगा देव का चित्र उकेर कर सबको चकित किया। डेलियांश पद्दा जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ जिला-कांकेर के सदस्य भी है।