Chhattisgarh Congress : कांग्रेस के 53 नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज
Chhattisgarh Congress : सारंगढ़ ! छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कांग्रेसियों को चक्का जाम करना भारी पड़ा जब एक राहगीर की रिपोर्ट पर कांग्रेस के 53 नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 191 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 126 (2) लगा कर कार्रवाई की गई है ।
Chhattisgarh Congress : प्रार्थी राजेन्द्र यादव (38) पिता विजय यादव वार्ड नं. 9 धर्मशाला गली सारंगढ़ का निवासी हैं। वह 26 सितंबर को अपने स्कार्पियो वाहन क० सीजी 27 वी 1520 में में अपने निजी आवश्यक काम से रायगढ़ जा रहा था कि- अपराह्न एक बजे जैसे ही अपने घर से निकलकर भारत माता चौक के पास पहुंचा था कि – काग्रेस पार्टी के लोग धरना, प्रदर्शन व चक्का जाम कर राज मार्ग भारत माता चौक पर आवागमन अवरुद्ध कर दिये।
Related News
जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सरपंच संघ मोती पटेल , अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गनपत जागड़े विधायक पति सारगद चंद्रकुमार नेताम, कमल किशोर निराला , अभिषेक सिंह, गोलू उर्फ राजकमल अग्रवाल , रोहित महिलाने डुमरडीह, मोहन पटेल टिमरलगा, घनश्याम साहू, बबलू बहिदार, शुभम बाजपेई , अरविन्द सारथी जशपुर, पालु मिश्रा, अजय बंजारे, मुकेश टण्डन पचपेडी दुर्गेश अजय विनोद भारद्वाज पचपेडी, विजय सिदार फुलझरिया पारा, शंकर चौहान बीडीसी, रामेश्वर नोनी पटेल, चारू शर्मा संजय दुबे, परमानंद पटेल, नवरतन चन्द्रा, संजय बडे गन्तुली, नवीन केशरवानी, हेमन्त चन्द्रा , टिनू केशरबानी विक्कु मालाकार , बोतु खान राजेन्द्र वारे कोतरी, जितेन्द्र पुरेन्द्र, बजरंग जांगडे, नरसिंह साहू, ब्रम्हानंद, हर्ष पैलपारा, सागर वारे कोतरी, प्रणव सिंह वारे , भागीरथी, कृष्णा पटेल, मालिकराम साहू , संतोष भारद्वाज, रमेश पटेल फर्सवानी , विधाता पटेल, संतोष सरपंच, गुड्डू साहू , नावेद खान उर्फ बाबा गिरी , बोधराम साहू , भव सागर सदावर्ती सरपंच, किशोर शर्मा , दिलीप शर्मा दानसरा , संतराम पटेल अमलीपाली व जिला सारंगए विलाइगड एवं अन्य लोग चक्का जाम किये थे। जब मैं आगे बढ़ने की कोशिश की ताे सभी चक्का जाम करने वाले विवाद कर जाने से रोक दिये। उनके द्वारा रोके जाने से मेरा रायगढ़ वाला आवश्यक काम नहीं हो पाया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा रास्ता रोककर कार्य बाधित किये हैं।
राजेंद्र ने थानेदार से निवेदन किया कि उक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करें । उक्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ थाना द्वारा चक्का जाम करने वाले 53 कांग्रेसियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Chhattisgarh Congress : उक्त आरोपियों के खिलाफ 20:30 बजे अपराध पंजीबद्ध करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 191 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 126 (2) लगा कर कार्रवाई की गई है।