CG News : राजधानी में विजयादशमी पर धूमधाम से होगा रावण दहन, 101 फीट तक ऊंचे पुतले होंगे आकर्षण का केंद्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे राज्य में शनिवार को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर में कई प्रमुख स्थानों पर विशाल रावण के पुतलों का दहन होगा, जिनमें डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रावणभाठा मैदान, बोरियाखुर्द, बीटीआई ग्राउंड, समता कॉलोनी, लाखेनगर, और कोटा शामिल हैं।
Raipur City News  : इस बार का सबसे ऊंचा रावण का पुतला 101 फीट का होगा, जिसे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में स्थापित किया जा रहा है। यहां मेघनाथ और कुंभकरण के भी 70-70 फीट ऊंचे पुतले बनाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कोलकाता से बुलाई गई आतिशबाजी की टीम रोमांचक प्रदर्शन करेगी।
Raipur City News : रावणभाठा मैदान (भाठागांव) में रावण का 60 फीट ऊंचा पुतला, जबकि मेघनाथ और कुंभकरण के 55-55 फीट ऊंचे पुतले बनाए जा रहे हैं। यहां के आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा के अनुसार, जबलपुर से आतिशबाजी की टीम विशेष रूप से आमंत्रित की गई है, और इसी दिन रामलीला का भी मंचन होगा।
Raipur City News : बोरियाखुर्द में 55 फीट ऊंचे रावण और 40-40 फीट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। समिति के अध्यक्ष गजेंद्र तिवारी और विजय वर्मा ने बताया कि यहां लगभग 1.5 घंटे तक चलने वाली रोमांचक आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
Raipur City News : रावांभाठा में 30 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है। यहां रंग छत्तीसा टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर में होंगे, जबकि शाम सात बजे रामलीला का मंचन और भिलाई के कलाकारों द्वारा आतिशबाजी का प्रदर्शन होगा।
Raipur City News : इसके अलावा, छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के आयोजन में 45 फीट ऊंचे रावण का पुतला और 30 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति की झलक भी पेश की जाएगी, जिसमें रंग झरोखा की प्रस्तुति होगी।
Raipur City News : इस वर्ष के विजयादशमी के कार्यक्रमों में रावण दहन के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और आतिशबाजी रायपुरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

Related News