Cg news- एक दर्जन मवेशी से भरी पिकअप पकड़ाई

थाना अंबागढ चौकी पुलिस की मवेशी तस्करो पर बड़ी कार्यवाही

अंबागढ़ चौकी

पशुओ को कत्ल खाना ले जाने वाले तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणो को इस संबंध में जागरूक किया गया था, इसी दौरान हाथीकन्हार रोड पर मवेशी से भरी पिकअप को को धर दबोचा गया।

Related News

थाना प्रभारी से मिली जानकारी 12 नग मवेशी कीमती 1 लाख 20 हजार रुपए एवं पिकप वाहन कीमती 8 लाख को जप्त किया गया, किया गया जप्त किया गया, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह(भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ चौकी ताजेश्वर दीवान के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर स्टाफ के क्षेत्र में हो रहे ग्रामीणो को पशुओ को कत्ल खाना ले जाने वाले तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणो को इस संबंध में जागरूक किया गया था, जिसके तहत् अपना ढ़ाबा के पास ग्राम हाथीकन्हार मेन रोड में हमराह स्टाफ के कार्यवाही करते हुए मवेशियो को कत्ल खाना महाराष्ट्र की ओर ले जाते हुए 12 नग गाय, बैल एवं बछड़ा एवं बछिया को आरोपियों के द्वारा निर्दयता पूर्वक बिना चारा-पानी के ठूस-ठूस कर पिकप वाहन में भरकर महाराष्ट्र कत्लखाना की ओर ले जा रहे थे, जिसे रंगे हाथ पकड़कर 12 नग मवेशियो के साथ आरोपी सम्राट गौतम कुमार आतरे पिता गौतम कुमार उम्र 37 साल निवासी ग्राम धोबीसरार थाना देवरी जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) तथा ईतवारी राम साहू पिता स्व. जेठू राम साहू उम्र 59 साल निवासी ग्राम जादूटोला थाना अं. चौकी जिला मोहला मानपुर अं. चौकी के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तार कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 छ.ग.कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004, धारा 11 (1)घ पशु कुरता अधिनियम एवं मोटरयान अधिनियम के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया एवं जप्त मवेशियों को गौशाला भेजा गया।

Related News