Gauravpath- विधायक चातुरी नन्द ने गौरवपथ के अनियमितताओं की जांच हेतु  दिया ज्ञापन

ठोस कार्यवाही के अभाव में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की चेतावनी

दिलीप गुप्ता

सरायपाली  नगर में बन रहे विवादित गौरव पथ निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं के जांच व ठोस कार्यवाही किये जाने के संबंध में विधायक चातुरी नन्द ने आज महासमुन्द कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को ज्ञापन सौंपते हुवे ठोस कार्यवाही काईये जाने की मांग की साथ ही कहा कि यदि ठोस कार्यवाही नही की गई तो इज़के विरुद्ध वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगी ।

आज महासमुन्द जिला कार्यालय जाकर कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में चातुरी नन्द ने कहा है कि सरायपाली नगरपालिका क्षेत्र में 41 करोड़ रु. की लागत से गौरव पथ का निर्माण कराया जा रहा है। गौरव पथ निर्माण में अनेक अनियमितता बरती जा रही है। जैसे निर्माणाधीन गौरव पथ में इस्टीमेट के विरुद्ध जाकर डिवाईडर की उंचाई कम करने की शिकायत सही चाये जाने पर तत्कालीन सी.एम.ओ. एवं इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया परन्तु दिवाईयर की उचाई आज भी जस के तस है इस्टीमेट के अनुरूप डिवाईडर का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

इस्टीमेट के विरुद्ध गौरव पथ में 50 से अधिक स्थानों पर कट छोड़ा गया है जिससे राहगीर समाचार दुर्घटना के शिकार हो तो है कई लोगों की जान भी चली गई हैं। दिनांक 22/02/2025 को एसडी एम सरायपयाली के अध्यक्षता में व्यापारियों एवं नागरिको की संयुका बैठक हुई थी जिसमें गैर जरूरी कट को तुरंत बंद करने हेतु एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया था परन्तु आज दिनांक तक एक भी कट बंद नहीं किया गया है।

अग्रसेन चौक से जपस्तम्भ चौक तक डिवाईडर का निर्माण नहीं किया जा रहा है और ठेकेदार द्वारा मनमर्जी पूर्वक रोड के एक तरफ 30 फीट तो दूसरी तर 48 फीट लेकर निर्माण किया जा रहा है।
पोल शिविटिंग कार्य में भी घोर लापरवाही बरती जा रही है इस्टीमेट में नया पोल लगाने का प्रावधान है परन्तु पुराने पोल कर रंग-रोगनकर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

गौरव पथ के डिवाई में अभी तक ट्यूबलर लगाकर लाईट की व्यथा नहीं की गई है जिससे पूरा शहर अंधेरे में रह रहा है व दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
नाली निर्माण इस्टीमेट के अनुरूप दोनों साइड 4000 मीटर प्रस्तावित है जिसको नियम विरुद्ध बनाकर बायीं तरफ 2800 एवं दांयी तरफ 2150 मीटर कर दिया गया। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कराया गया है परंतु के जगहों को बंद ही नहीं किया गया जिससे आए दिन दुर्घटना होते रहती है

गौरव पथ निर्माण में लगातार अनियमितताएं एवं लापरवाही बरती जा रही है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लगातार की गई है परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है।

गौरव पथ निर्माण में व्यापारियों और नगरवासियों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेकर मेरे द्वारा नगर पालिका के सीएमओ की मौजूदगी में एक बैठक की गई थी उक्त बैठक में व्यापारियों एवं नगरवासियों ने कई समस्यों से अवगत कराया परन्तु विभागीय इंजीनियर की उपस्थिति नहीं होने के कारण कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका । वहीं एसडीएम की मौजूदगी में 26/05/2025 को एक अन्य बैठक करने सीएमओं को निर्देशित किया गया परन्तु सीएमओं द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुये बैठक आहूत नहीं की गई जो की उनकी घोर लापरवाही को दर्शाता है। मेरे द्वारा पूर्व में दिनांक 28.06.2024 को गौरवपथ की अनियमितताओं के विरुद्ध एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया था।
विधायक चातुरी नन्द ने गौरव पथ निर्माण में की जा रही अनियमितताओं पर यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो मैं पुनः अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने को बाध्य रहूंगी।

आपसे आग्रह है कि गौरव पथ निर्माण में की जा रही धोर लापरवाही और भ्रष्टाचार की बिंदुवार जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देष प्रदान करने का अनुरोध किया है । इस पर कलेक्टर द्वारा फोन से जानकारी लेकर संज्ञान में लेते हुवे जांच काईये जाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर कमल अग्रवाल , दिलीप गुप्ता , गोपाल अग्रवाल , शम्भू चौहान , ओम चौहान व तेजराम पटेल उपस्थित थे ।