CG News: बालक आश्रम में 23 बच्चे एक साथ बीमार, अदृश्य शक्ति की आशंका…

CG News : भोपालपट्टनम। शुक्रवार शाम को भोपालपट्टनम स्थित बालक आश्रम शाला में एक अजीब घटना घटी, जब एक साथ 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बच्चों के एक साथ बीमार होने से आश्रम शाला के प्रबंधन और स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस घटना से पहले बच्चों ने प्रार्थना की थी, जिसके बाद पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े, और इसके बाद एक-एक कर बाकी बच्चे भी गिरने लगे। इस घटना को लेकर आशंका जताई जाने लगी कि कहीं कोई अदृश्य शक्ति तो बच्चों को परेशान नहीं कर रही है।

CG News : प्रबंधन और स्टाफ के समझ में नहीं आ रहा था कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे अचानक बीमार क्यों पड़ गए। सबसे पहले बच्चों के भोजन की जांच की गई, लेकिन भोजन में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। इसके बाद आशंका जताई गई कि कहीं भूत-प्रेत जैसी कोई अदृश्य शक्ति बच्चों को परेशान तो नहीं कर रही। इस डर के बीच झाड़-फूंक का दौर भी शुरू हो गया। इस दौरान प्रबंधक ने तत्काल स्थानीय चिकित्सकों को सूचित किया, और कुछ ही देर में चिकित्सक आश्रम शाला पहुंच गए। डॉक्टरों ने बच्चों का इलाज शुरू किया और पाया कि बच्चों में अचानक डर की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसे हिस्टिरिया का बड़ा कारण माना गया।

CG News : हालांकि, इलाज के बाद डॉक्टरों ने किसी प्रकार के भूत-प्रेत या अदृश्य शक्तियों की पुष्टि नहीं की। फिर भी आश्रम में कुछ लोग इस घटना को भूत-प्रेत के साए से जोड़कर देख रहे हैं। इस बीच, प्रबंधक ने बच्चों के इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक भी जारी रखी, ताकि कोई अनहोनी से बचा जा सके।

Related News

Related News