Camp- समाधान शिविर में 2655 आवेदनों के निराकरण की स्थिति से कराया अवगत

 

सक्ती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से किया जा रहा है। देवरघटा में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरघटा में डभरा जनपद पंचायत के ग्राम देवरघटा, धिंवरा, कुसमुल, गोबरा, रामभांठा, चुरतेला, सुखदा, खैरा, चुरतेली, खोंधर, बरतुंगा, लटियाडीह, फरसवानी, छुहीपाली, कटौद से कुल 2655 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें सभी आवेदन का त्वरित निराकृत किया गया। शिविर में कलेक्टर द्वारा पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत एवं पूर्ण आवास हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र व आवास पूर्णता पर चाबी दिया गया। विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदन आदि की विस्तार से जानकारी दी। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे। शिविर मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्राशन, गोद भराई का कार्य किया गया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पीएम आवास का वितरण, खाद्य विभाग अंतर्गत राशन कार्ड का वितरण, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण कर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी दी गई। देवरघटा में आयोजित शिविर में संयोगिता सिंह जुदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तम चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, जनपद पंचायत सदस्य खुशवंत चन्द्रा, जिला पंचायत सदस्य शांति ताराचंद साहू, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन,अनुविभागीय अधिकारी बालेश्वर राम, जनपद पंचायत सीईओ सी. के. आदिले, तहसीलदार संजय मिंज, आशीष पटेल, सहित सरपंच/सचिव, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, स्वसहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

Related News