jail- गुंडागर्दी करने वाले 8 आरोपियों को जेल

 एक नाबालिग शामिल, भेजा गया बाल संप्रेषण गृह

बगीचा। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 21 मई25 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 मई 25 को उसके पड़ोस में रमेश पन्ना के घर में शादी का कार्यक्रम था, कार्यक्रम दौरान हल्दी रस्म चल रहा था जिसमे प्रार्थिया का बेटा शिवम खलखो, उसकी रिश्ते में दीदी संध्या केरकेट्टा और मामा मयूर राय के साथ शादी देखने गया था। प्रार्थिया भी शादी घर में थी।
रात्रि करीब 1.30 बजे मंडप में डीजे बज रहा था और सभी लोग मंडप में नाच रहे थे जिससे धूल उड़ रहा था। ज्यादा धूल उडऩे से शिवम उसमे पानी डाल रहा था जिससे पानी का छींटा मनोज भगत के ऊपर चला गया, जिससे नाराज होकर मनोज,शिवम को गाली गलौच करने लगा। इसी बात को लेकर मनोज और शिवम में झगड़ा बढ़ गया जिससे मनोज भगत अपने अन्य साथी महाजन केरकेट्टा,अंशु कुमारा सोनवानी,मनोरंजन केरकेट्टा,दीपक सोनवानी,रामजाने बघेल,धीरज सोनवानी तथा एक अन्य अपचारी के साथ मिलकर शिवम को मारपीट करने लगा। इसी दौरान शिवम का मामा मयूर राय और उसकी दीदी संध्या केरकेट्टा बीच बचाव करने आए तो उनको भी मारपीट करने लगे।
ये सब देखकर प्रार्थिया तीनो को लेकर शादी वाले घर के एक कमरे में बंद कर दी। लेकिन शराब के नशे में चूर आरोपी लड़कों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे दरवाजा को तोड़कर अंदर कमरे में घुस गए और अंदर चावल बनाने के लिए रखे हुए गर्म पानी को शिवम और संध्या के ऊपर डाल दिए । जिससे शिवम और संध्या बुरी तरह झुलस गए। मयूर को मारपीट करके घायल कर दिए। परिजनों द्वारा इनको गंभीर स्थिति में शासकीय अस्पताल बगीचा लाया गया। जहा से इनको शासकीय अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।आरोपी मनोज भगत ग्राम पंचायत सरडीह के सरपंच का लड़का है। उक्त रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बगीचा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा296,351(2),115(2),118(2),191(2),192 व 331(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिए गए।
बगीचा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सरडीह में दबिश देकर घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक सहित सभी 8 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की पूछताछ पर सभी आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर सात आरोपियों को जेल भेजा गया है व मामले में शामिल एक नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
वर्शन
शादी कार्यक्रम के दौरान गुंडागर्दी करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो भी गुंडा गर्दी करेगा पुलिस उसे सबक सिखाएगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
शशिमोहन सिंह, जशपुर