Bemetara news- संबलपुर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए आशीष छाबड़ा

बेमेतरा

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के संबलपुर में लोधी समाज के आवाहन पर आयोजित धरना प्रदर्शन एवं पुलिस चौकी घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए ज्ञात हो कि संबलपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एक 11 वर्षीय मासूम बच्ची कुमारी सोनाक्षी राजपूत की हत्या की गई थी जिसे आरोपी पुलिस चौकी संबलपुर से फरार हो गया है और यह पुलिस के लापरवाही का नतीजा है जिस कारण से अपराधियों के मन में कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का खौफ नहीं है आरोपी को फरार हुए लगभग तीन माह होने को आ रहे हैं किंतु अब तक बेमेतरा पुलिस हाथ में हाथ भरी बैठी है जिसे लेकर सर्व समाज के साथ-साथ विशेष रूप से लोधी समाज के द्वारा शासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तथा पुलिस चौकी के घेराव का कार्यक्रम रखा गया था जिसे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी समर्थन दिया गया था

इस परिपेक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार तथा नवागढ़ के पूर्व विधायक गुरदयाल सिंह बंजारे भी अपना समर्थन व्यक्त करने धरना स्थल पर पहुंचे तथा चौकी के घेराव कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर पूर्व विधायक का आशीष छाबड़ा ने कहा यह संघर्ष किसी एक परिवार का नहीं है सोनाक्षी पूरे समाज की बेटीथी सोनाक्षी के परिवार को नया दिलाने के लिए पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है जहां आवश्यकता पड़ेगी हम कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे यह लड़ाई बेटी की सुरक्षा सम्मान और न्याय की लड़ाई है जिसमें किसी किस्म से समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है हम शासन से अति शीघ्र आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करते हैं तथा गिरफ्तारी नहीं होने की दशा में आंदोलन को और विस्तृत रूप दिया जायेगा

Related News

इस अवसर पर उपस्थित घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज जागेश्वरी वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य थानेश्वर साहू पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ललित विश्वकर्मा प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरासुरेंद्र तिवारी श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती सुशीला जोशी सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा हरिश साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा टी आर जनार्दन झम्मन बघेल विजय बघेल रश्मि मिश्रा रूबी सलूजा योगिता साहू मनोज शर्मा राम बिहारी राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष संबलपुर रामेश्वर साहू ब्लॉक अध्यक्ष नवगढ़ प्रांजल तिवारी राजू साहू विजय यादव रितेश शर्मा यौवन डिंडोरी दीपक दिनकर जावेद खान रवि गुप्ता भीखम साहू ईश्वर लोधी अंजलि मारकंडे गुरु भेज प्रिंस डेहरे अमित जैन सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही

Related News