Excise scam: 39 परिसरों में एक साथ छापेमार कार्यवाही

दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद

रमेश गुप्ता

रायपुर

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा आबकारी घोटाले में 39 परिसरों में एक साथ छापेमार कार्यवाही

Related News

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 अंतर्गत धारा 7 एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित अधिनियम, 2018) तथा धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत आबकारी घोटाले की विवेचना जारी है। विवेचना के दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि प्रकरण के प्रमुख संदेही द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है।

अवैध निवेश से संबंधित पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर आज 20 मई को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीमों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 39 परिसरों पर एक साथ सर्च एवं सीजर की कार्यवाही की जा रही है।इस व्यापक अभियान के दौरान संदेहियों के निवास, व्यावसायिक परिसरों एवं अन्य संबंधित स्थलों पर की गई तलाशी में प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है।जब्त की गई सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है एवं प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Related News