Basna Teachers Day : हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का शानदार आगाज

Basna Teachers Day :

Basna Teachers Day :  हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का शानदार आगाज

 

Basna Teachers Day :  बसना !  शिक्षक दिवस सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संकुल समन्वयक  -संतलाल मुखर्जी  ,पांचों स्मार्ट टीचर व समस्त संकुल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओ के मार्गदर्शन व मुख्य अतिथि हेमचंद्र पटेल ,प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-सिंघनपुर के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र-सिंघनपुर में किया गया था।

क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत एफएलएन के लक्ष्यों को पुरा करने वाले हिन्दी ,गणित व सामान्य ज्ञान के बीस प्रश्न थे।इस प्रतियोगिता में भाग लेने हमारे संकुल के अंतर्गत आने वाले नौ प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा तीसरी, व कक्षा पांचवीं के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
क्विक रिस्पांस के माध्यम से मौखिक उत्तर देना था जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

Related News

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गेश चौधरी कक्षा पांचवीं शासकीय प्राथमिक विद्यालय संकरी रहे।

द्वितीय स्थान गुलशन पटेल शासकीय प्राथमिक विद्यालयजातापारा रहे।

तृतीय स्थान में तीन बच्चे सिद्धान्त साव,रचना धुबेल प्राथमिक शाला गौरटेक,आसना नंद रहे।

समस्त प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतु डायरी पेन से संकुल समन्वयक संतलाल मुकर्जी द्वारा सम्मानित करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किए।

साथ ही सभी स्मार्ट टीचरों प्रेमचंद भोई,नवरतन चौहान ,शिव कुमार साहू,गणेश पटेल, सीमा पंडा जी,तुलसी सोनी को सम्मानीय मुख्य अतिथि हेमचंद्र पटेल जी,प्राचार्य द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कॉपी पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

Basna MLA Office : गढ़फुलझर मंडल में सदस्यता अभियान महापर्व का शुभारंभ

Basna Teachers Day : इस क्विज प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुरेश साहू,तिलक नायक ,जितेन्द्र नायक ,तस्मिता साहू संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिका का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग रहा।उपरोक्त जानकारी नवाचारी शिक्षक शिवकुमार साहू ने दिया।

Related News