चुनावी प्रक्रिया का पालन नही किया गया
वर्तमान में शहीद खान हैं मुतवल्ली
सरायपाली
सरायपाली मुस्लिम समाज के मुतवल्ली ( अध्यक्ष ) शाहिद खान को छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा एक आदेश जारी कर उनके चुनाव को रद्द कर दिया गया है । आगामी चुनाव बोर्ड के दिशा निर्देश पर किया जायेगा ।
वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश क्रमांक .विधि/ 1027/2025 दिनांक 25/4-2025 के अनुसार इसकी शिकायत सरायपाली के वरिष्ठ सामाजिक सदस्य अय्यूब हुसैन, रहीम मोहम्मद व अन्य, द्वारा छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड को शिकायत दिनांक 21.10.2024, 22.11.2024, 31.12.2024 में सुन्नी मुस्लिम जमात सरायपाली द्वारा दिनांक 22.09.2024 को संपन्न मुतवल्ली चुनाव बोर्ड के नियम विरूद्ध एवं फर्जी होने की शिकायत की गई थी बोर्ड द्वारा जांच उपरांत यह पाया गया कि, उक्त चुनाव चक्फ बोर्ड द्वारा जारी मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका 2022 के प्रावधानों के अनुरूप नहीं कराया गया है। जबकि मुतवल्ली चुनाव संपन्न कराने वाली समिति का गठन वक्फ बोर्ड द्वारा किया गया है तथा मुतवल्ली चुनाव के पूर्व चूनाव समिति द्वारा वक्फ बोर्ड को कोई सूचना नहीं दी गयी है। जिस कारण निरंतर शिकायते प्राप्त हो रही थी तथा समाज मे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी ।
जिसे ध्यान में रखते हुवे मुस्लिम जमात सरायपाली के मुतवल्ली चुनाव दिनांक 22.09.2024 को किया गया था उसे निरस्त किया जाता है। नवीन मुतवल्ली चुनाव, मुतवल्ली चुनाव मार्गदर्शिका 2022 के अनुरूप प्रक्रिया का पालन करते हुए बोर्ड के द्वारा गठित की जाने वाली समिति के द्वारा संपादित की जावेगी।
ज्ञातव्य हो कि मुतवल्ली चुनाव के बाद समाज के एक पक्ष द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ लगातार व्यवहार व अन्य विषयो को लेकर आक्रोश था । बात थाने तक जा पहुंची थी व मुतवल्ली शाहिद खान के खिलाफ एक युवक द्वारा आवेदन भी दिया गया था ।