Jashpur news- विधायक गोमती साय ने जिपं. क्षेत्र क्र. 10 से भाजपा प्रत्याशी सरिता बाई सिदार के साथ किया जनसंपर्क

 

(दिपेश रोहिला)
पत्थलगांव । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे चरण में होने वाले मतदान को शेष 3 दिवस बाकी हैं। 23 फरवरी को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पुरजोर ताकत झोंक दी है।
इसी क्रम में जशपुर जिला के पत्थलगांव क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी ने सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय और समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत सुखरापारा,इला, झक्करपुर में धुआंधार सघन जनसंपर्क और सभाए की। इस दौरान ग्राम पंचायत के मतदाताओं के घर घर पहुंचकर उन्होंने अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कही।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के बुजुर्ग मतदाता एवं महिला,पुरुषों ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा हमें क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षित और मिलनसार महिला सरिता बाई सिदार की तरह प्रतिनिधित्व करने वाला चाहिए। जो हमारे सभी गांव की हर समस्याओं का निराकरण करें। विधायक गोमती साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अनेकों वादे किए जिसमें महतारी वंदन योजना भी शामिल था। जिसे प्रदेश में लागू करते हुए 1 हजार रुपए की राशि माता बहनों को आत्मनिर्भर और शसक्त बनाने के लिए सीधे खाते में प्रत्येक माह पैसे डाल रही है। प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार ने अब तक 12 किस्त महिलाओं के खाते में भेज चुकी है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी। श्रीमती साय ने कहा मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाने का निर्णय लिया जो किसी छुटे हुए हैं उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास जल्द से जल्द दिया जाएगा।
पत्थलगांव में जल संकट बहुत ही बड़ी समस्या है, जिससे निपटने हर संभव प्रयास किए जा रहे और जल्द ही सफलता प्राप्त होगी। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी तब से यहां लगातार सीसी रोड नाली और पुल पुलिया की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही, जब तक मैं विधायक रहूंगी पानी,रोड,नाली,बिजली के संकट को समाप्त करके रहूंगी। लगातार सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए काम कर रही, जिससे जनता को लाभ मिल सके।
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 10 भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सरिता बाई सिदार ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही मेरा परम लक्ष्य है क्षेत्र में अनेकों प्रकार की समस्याओं से मतदाता मुझे अवगत करा रहे हैं। मतदाताओं का भरपूर साथ मुझे मिल रहा है। जशपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में जो भी समस्याएं हैं। उसका निराकरण कर क्षेत्र का चहुमुखी विकास करते हुए नारी शक्ति का सम्मान और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पर विशेष कार्य करूंगी साथ ही शासन द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण को दिलाना ही मेरा लक्ष्य होगा। वहीं सड़क, बिजली,शुद्ध पेयजल और नालियों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाएगा।

Related News