Saraipali news-सरायपाली नपा अध्यक्ष में सरस्वती पटेल विजयी

भाजपा के 8 , कांग्रेस से 1 व निर्दलीय 5 व भाजपा समर्थित 1 पार्षद निर्वाचित
पहली बार मां व पुत्र निर्वाचित

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। सरायपाली नगरपालिका परिषद का आज अध्यक्ष व पार्षदों के परिणाम घोषित किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर भाजपा की सरस्वती पटेल दोबारा चुनी गई तो वही भाजपा को 8 , कांग्रेस को 1 , निर्दलीय 7 व भाजपा समर्थित 1 पार्षद चुने गये ।
विजयी निर्दलीय पार्षदों में ज्यादातर भाजपा समर्थक पार्षद हैं तो वही नगरपालिका के इतिहास में पहली बार एक ही परिवार से दो सदस्य मां चारुलता सिंह व पुत्र विकास सिंह निर्वाचित होकर पार्षद के लिए चुने गये । ज्ञातव्य हो कि विकास सिंह के चाचा स्व.वीरेंद्र कुमार सिंह नगरपालिका के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष थे । इनका परिवार पूर्व में भी पार्षद पद पर निर्वाचित होता रहा है । वार्ड क्रमांक 3 व 12 से भारी मतों से विजयी होने के बाद पैदल ही अपने समर्थकों के साथ दोनों वार्डो में घूम घूम कर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुवे आशीर्वाद लिया। अध्यक्ष पद पर सरस्वती पटेल ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी वृंदा सुरेश भोई को 4888 मतों से पराजित किया वही । 17175 कुल मतदाताओं में 12225 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया । कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ था । इस चुनाव में पार्षद पद हेतु सर्वाधिक वोट वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा के चंद्रमणि भोई को 573 व सबसे कम वोट वार्ड क्रमांक 6 से शेख इलियास को 4 वोट प्राप्त हुवे । वहीं नोटा ने 157 वोट पड़े ।
नगरपालिका सरायपाली में अध्यक्ष व 13 पार्षदों हेतु 11 फरवरी को मतदान हुआ था। अध्यक्ष पद हेतु सरस्वती पटेल (भाजपा ) को 7926 , वृंदा सुरेश भोई को ( 3038 ) व सुखविंदर रैना ( निर्दलीय ) को 1007 वोट मिले । वार्ड क्रमांक 5 व 13 में पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था । शेष 13 वार्डो की स्थिति निम्नानुसार है ।
वार्ड 01. डॉ भीमराव अम्बेडकर
कुल मतदाता -1579 कुल मतदान- 1175 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – भरत मेश्राम (कांग्रेस) – 169 ,युगान्त मिरि (भाजपा – निर्वाचित )- 471 , बिहारी चौहान (निर्दलीय)-20 व खीरचंद बारीक़ (निर्दलीय)- 490 व नोटा – 17 । वार्ड 02. स्व राजा वीरेंद्र बहादुर सिँह कुल मतदाता -913??कुल मतदान- 695। नगर पालिका पार्षद प्रत्याशि – जय प्रकाश यादव (भाजपा)- 188 , माधव दास (कांग्रेस )-36 व नितेश प्रधान (निर्दलीय – निर्वाचित )-462 ,नोटा – 09 । वार्ड 03.स्व चमरा नंद में कुल मतदाता-1150??कुल मतदान- 808 , नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी देवीदत्त अग्रवाल (भाजपा)- 212 , रेखा यादव (कांग्रेस) -73 , राजकुमार जलंधर नेताम (निर्दलीय)-56 ,विकास कुमार सिंह (निर्दलीय – निर्वाचित )- 448 ,नोटा – 14 वार्ड 04 महात्मा गाँधी कुल मतदाता- 1486??कुल मतदान-1089
नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी शिवा जायसवाल (भाजपा)- 393 , वीरेंद्र यादव (कांग्रेस) -227 , बंसी गोपाल चंद्रा (निर्दलीय – निर्वाचित )- 440 ,नोटा – 14 वार्ड 05- प.जवाहर लाल नेहरू वार्ड कुल मतदाता -1065 ??कुल मतदान- 692 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी रोहित प्रधान (निर्दलीय )- जीत हुयी है।
वार्ड 06- चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड कुल मतदाता – 1271 कुल मतदान- 843 , नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी रमीज रजा खान (कांग्रेस – निर्वाचित ) – 423 , ऋषभ गुप्ता (भाजपा)- 252 ,जमील हुसैन (निर्दलीय)- 147 व शेख इलियास (निर्दलीय)- 04 , नोटा – 11 वार्ड 07. सरदार वल्ल्भभाई पटेल वार्ड कुल मतदाता -1271 कुल मतदान- 882 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – नीला नायक (कांग्रेस) -228 , सविता जायसवाल (भाजपा – निर्वाचित )- 474 व केकती चंद्रु जायसवाल (निर्दलीय)-162 , नोटा – 08
वार्ड 08 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, कुल मतदाता -1293??कुल मतदान- 1001। नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – युवराज गोस्वामी (भाजपा – निर्वाचित ) – 481 , आशीष गोस्वामी (निर्दलीय )- 373 व राज कुमार प्रजापति (निर्दलीय)-131 नोटा – 13, वार्ड 09 -स्वमी विवेकानंद वार्ड
कुल मतदाता -1050??कुल मतदान- 803, नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – हेमंत प्रधान(भाजपा – निर्वाचित ) – 460 , कृष्णाचंद सेट (कांग्रेस )- 116 व रश्मि साहू (निर्दलीय)-217 ,नोटा – 09, वार्ड 10 – महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड कुल मतदाता -817कुल मतदान- 513 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – दिव्या आशीष सेन (भाजपा – निर्वाचित ) – 387 , शाहजहां बेगम ( कांग्रेस )- 109 , नोटा -15 वार्ड 11 – सुभाष चंद्र बोस वार्ड कुल मतदाता -1267 कुल मतदान- 885 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी बलजीत बिट्टू सलूजा (भाजपा – निर्वाचित ) – 426 , तबस्सुम नसीब खान (कांग्रेस)- 267 , डोली डब्बू सेन (निर्दलीय)- 13 , राजकुमारी सिदार (निर्दलीय)-134 व सरोजनी पाड़ीग्राही (निर्दलीय)-32 , नोटा – 08 वार्ड 12-उत्कल पारा वार्ड कुल मतदाता -1150 कुल मतदान- 812 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – धारित्रि दास (भाजपा ) – 226 , कोमल अग्रवाल (कांग्रेस )- 112 व चारुलता अजय सिँह (निर्दलीय – निर्वाचित )- 456, नोटा – 13
वार्ड 13- सरदार भगत सिंह वार्ड कुल मतदाता -979 कुल मतदान- 499 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी गंगाराम पटेल (भाजपा ) निर्विरोध जीत
ष्ट्ववार्ड 14- रानी दुर्गावती वार्ड कुल मतदाता -1201 कुल मतदान- 909
नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – चंद्रमणि भोई (भाजपा – निर्वाचित ) – 573 व पंकज हीरालाल मरकाम (कांग्रेस )- 306 ,नोटा – 21 तथा वार्ड 15 – गुरुघासी दास वार्ड में कुल मतदाता – 765??कुल मतदान- 619 नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी – मेहतरीन बाई चौहान ( कांग्रेस) – 159 , मेमबाई देवराज चौहान (भाजपा – निर्वाचित )- 292 व राखी चौहान (निर्दलीय)-162 नोटा – में 05 मत पड़े ।

Related News