Murder: केटीएम बाइक की चाहत ने दोस्त को बना डाला हत्यारा

केटीएम बाइक की चाहत ने दोस्त को बना डाला हत्यारा
  •  रायगढ़ में 3 दोस्तों ने नशे में रची साजिश
  •  कब्र से शव निकालने पर खुला राज

रायगढ़। रायगढ़ में केटीएम बाइक के लिए एक युवक की उसके ही 3 दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस ने जब कब्र से खोदकर शव को बाहर निकाला तब खुलासा हुआ। पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पकड़ा है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि, घरघोड़ा के बिछीनारा निवासी टिकेश्वर लोधा (19) 15 अक्टूबर से लापता था। उसका शव 20 अक्टूबर को ग्राम बांजीखोल जाने वाले केंदाडोंगरी पहाड़ पर मिला। शुरुआती जांच में मामला हत्या का पाया गया।

शिनाख्त नहीं होने और सड़ जाने के कारण शव दफना दिया गया। परिजनों ने फोटो से पहचान की। जांच में पता चला कि, टिकेश्वर को आखिरी बार कंचनपुर निवासी नरेंद्र उर्फ बोनू के साथ देखा गया था। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन नरेंद्र नहीं मिला।

दोस्तों के साथ घूम रहा था टिकेश्वर
पुलिस को जानकारी मिली कि, 16 अक्टूबर को टिकेश्वर केटीएम बाइक लेकर निकला था। उसके साथ नरेन्द्र, सराईडीपा निवासी विजय चौहान और नाबालिग भी घूम रहे थे। 24 अक्टूबर को पुलिस ने विजय चौहान और नाबालिग को पकड़ा तो उन्होंने हत्या का राज खोल दिया।
https://aajkijandhara.com/20-thousand-reward-to-the-person-who-reveals-wifes-address/

Related News

नशे में बाइक हथियाने रची साजिश
इसके बाद पुलिस ने 25 अक्टूबर को नरेन्द्र को तराईमाल इलाके से गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि, 16 अक्टूबर को दोनों बाइक पर घूमने निकले थे। रास्ते में सराईडीपा से विजय और नाबालिग को भी मिल गए। तीनों ने बाइक लूटने की साजिश रची।
रोडोपाली होते हुए बांजीखोल जंगल गए। वहां चारों ने जमकर शराब पी। तब टिकेश्वर वहां लेट गया। उसी समय नरेन्द्र ने कहा कि उनके पास ऐसी बाइक नहीं है। तीनों बारी-बारी से उस बाइक का इस्तेमाल करेंगे। टिकेश्वर से लेटने के दौरान हत्या करने की सोची, लेकिन वो उठकर बैठ गया।

लकड़ी से सिर पर मारा, चाकू से गला रेता
इसके बाद चारों घरघोड़ा के एक ढाबे पर गए। नाबालिग को वहां छोडक़र नरेंद्र और विजय बाइक पर पूरी रात घूमते रहे। सुबह होने पर वे फिर नाबालिग लडक़े को अपने साथ ले गए। बाइक पर चारों बांजीखोल जंगल गए। वहां सडक़ किनारे बाइक खड़ी कर दी और पहाड़ पर चढऩे लगे।
इसी दौरान विजय ने जंगल में पड़े लकड़ी के डंडे से टिकेश्वर के सिर के पीछे वार करना शुरू कर दिया, फिर नरेंद्र ने अपने पास रखे चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। नाबालिग ने पत्थर और लात-घूंसों से उस पर हमला किया। इससे टिकश्वर की मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर नाबालिग, विजय चौहान और नरेन्द्र सारथी को रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना में इस्तेमाल लकड़ी, चाकू, पत्थर और केटीएम बाइक जब्त कर लिया है।

Related News