Hindalco Bauxide Company : हिंडाल्को कंपनी द्वारा एग्रीमेंट का उल्लंघन : अधर में लटकी हिण्डालको में सामरीपाठ के बेरोजगार युवकों के रोजगार की मांग , बढ़ता जनाक्रोश

Hindalco Bauxide Company :

Hindalco Bauxide Company : हिंडाल्को कंपनी द्वारा एग्रीमेंट का उल्लंघन : अधर में लटकी हिण्डालको में सामरीपाठ के बेरोजगार युवकों के रोजगार की मांग , बढ़ता जनाक्रोश

Hindalco Bauxide Company : बलरामपुर रामानुजगंज !  विकासखंड के सामरी पाठ में हिण्डालको बाक्साइड कम्पनी एक लंबे अरसे से बाक्साइड उत्खनन परिवहन का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के कई गांवों के बेरोजगार युवाओं द्वारा हिंडाल्को प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय युवाओ को रोजगार उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग रखी है, इसके अलावा युवाओं ने हिंडाल्को कंपनी पर आरोप लगाया कि 1996 में खदान खोलने के समय किए गए एग्रीमेंट का उल्लंघन किया जा रहा है।

आपकों बताते चलें कि इनकी मांगों को लेकर प्रबंधन केवल कोरम पूर्ति कर बाहरी मजदूरों व मशीनरी का उपयोग कर मांगों पर गंभीर नहीं है। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं ने आरोप लगाया है कि पूर्व में हिंडाल्को के अधिकारियों से बेरोजगार युवकों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने की मांगा रखी थी,लेकिन अबतक रोजगार को लेकर कंपनी ने किसी तरह की बैठक नही करी जिसपर बेरोजगार युवकों में आक्रोश व्याप्त है।

 

Related News

इसके संबंध में स्थानीय युवाओं के दल द्वारा पूर्व में कुसमी एसडीएम से एसडीएम कार्यालय में एसडीएम से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखने के साथ ही विरोध प्रदर्शन भी दर्ज करा चुके हैं ।इन सभी कवायदों के बाद भी बेरोजगार युवाओं की मांगों पर कोरम पूर्ति कर लंबे अरसे से छलावा करती आ रही है। इससे लगातार स्थानीय स्तर पर जनाक्रोश लगातार बढता जा रहा है,

Bilaspur Breaking : योगेश ट्रेडिंग कंपनी के संचालक पर बुलेट सवार तीन युवकों ने किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला…..आइये देखे रिपोर्ट

Hindalco Bauxide Company : वहीं इस आलम में बड़े स्तर पर आंदोलन का इंतजार करती है या फिर स्थानीय बेरोजगार युवकों की रोजागर जैसी समस्या का समाधान के लिये कोई कदम उठाती है यह खुद में एक बड़ा सवाल लंबे अरसे से बरकरार है।

Related News